TRENDING TAGS :
Bahraich News : अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 40 दुकानों पर हुई कार्यवाही
Bahraich News: उपजिलाधिकारी नानपारा अश्विनी पांडेय और ईओ रंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में आज 40 दुकानों पर अतिक्रमण अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए बुलडोजर से दुकानों के आगे अवैध निर्माण और अवैध टीम शेडों को बुलडोजर से गिराकर अतिक्रमित स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
Bulldozer action was taken on hundred shops in Bahraich news in Hindi (Social media)
Bahraich News: बहराइच जनपद से सटे भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपईडीहा बाज़ार में प्रशासन का बुलडोजर गरजा। उपजिलाधिकारी नानपारा अश्विनी पांडेय और ई ओ रंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में आज 40 दुकानों पर अतिक्रमण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए बुलडोजर से दुकानों के आगे अवैध निर्माण और अवैध टीम शेडों को बुलडोजर से गिराकर अतिक्रमित स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
बता दें कि इससे पहले अधिशासी अधिकारी और एसडीएम द्वारा पहले ही चेतावनी दे दी गई थी कि अतिक्रमण किए हुए स्थान को खाली कर दिया जाए बावजूद चेतावनी के इन स्थानों पर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडे पुलिस क्षेत्राधिकार प्रद्युमन सिंह के साथ ई ओ रंग बहादुर के नेतृत्व में नगर के मुख्य बाजार से स्टेशन रोड तक किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त करवाया। ऐसे में जो भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर के निर्माण किया गया था उसको बुलडोजर से ढहा दिया गया है।
15 दुकानों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जिससे कुल 7500 की राजस्व वसूली भी हुई है। कुल 40 दुकानों पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई है। इसके साथ-साथ रुपईडीहा कस्बे के बजाजा बाजार के व्यापारियों ने भी अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिनको समय देकर छोड़ दिया गया है। 7 दिन का समय देने के बाद उनको इस अवधि के अंदर अतिक्रमण हटा लेना होगा नहीं तो उनका भी निर्माण ढहा दिया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार नानपारा अजय यादव, रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।