TRENDING TAGS :
Bahraich News: संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
Bahraich News: हुजूरपुर के अल्ताफ स्टूडियो में दीपक दीक्षित नाम का युवक काम करता है। उसने संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो व फोटो बुधवार को अपने सोशल अकाउंट पर अपलोड किया था।
संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज (Photo- Social Media)
Bahraich News: यूपी के बहराइच में एक युवक ने संतों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए इसके वीडियो को एडिट कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था। इसका विरोध करने पहुंचे लोगों को दूसरे संप्रदाय के तीन युवकों ने बुधवार देर रात पीट दिया। विवादित वीडियो को अपलोड करने के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बृहस्पतिवार ग्रामीणों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी
हुजूरपुर के अल्ताफ स्टूडियो में दीपक दीक्षित नाम का युवक काम करता है। उसने संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो व फोटो बुधवार को अपने सोशल अकाउंट पर अपलोड किया था। इसकी जानकारी होने के बाद क्षेत्र के राकेश, संजय, महेश, भूपेंद्र, सूर्यभान सहित अन्य लोगों ने हुजुरपुर थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि जब शिकायतकर्ताओं में शामिल भूपेंद्र सिंह रात को अकेले कहीं जा रहे थे, उस दौरान हसलमपुर चौराहा के पास अल्ताफ स्टूडियो के संचालक सहित तीन लोगों ने घेरकर उनपर हमला बोल दिया।
हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं। हमले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया। वहीं, सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाराज राकेश, संजय, महेश, भूपेंद्र, सूर्यभान सहित अन्य स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार को थाने पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मारपीट के आरोपी अल्ताफ रजा को गिरफ्तार कर लिया।
आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
वहीं, टिप्पणी करने वाले दीपक दीक्षित के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। ग्रामीणों ने एफआईआर के माध्यम से आरोप लगाया है कि दीपक ने अल्ताफ व दूसरे संप्रदाय के लोगों से फंडिंग पाकर विवादित वीडियो अपलोड किया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराते हुए वीडियो को नष्ट करवाने की मांग की है।