TRENDING TAGS :
Bahraich News: ग्रामीण के मकान में लगी आग, बैलगाड़ी ख़ाक, मवेशी की जलकर हुई मौत
Bahraich News: बीती रात एक ग्रामीण के फूस के मकान में आग लग गई। जिसमें ग्रामीण की बैलगाड़ी जलकर राख हो गई और एक मवेशी की जलने से मौत हो गई।
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट इलाके के चौकसाहार में बीती रात एक ग्रामीण के फूस के मकान में आग लग गई। जिसमें ग्रामीण की बैलगाड़ी जलकर राख हो गई और एक मवेशी की जलने से मौत हो गई। ग्रामीण के मकान के साथ-साथ ग्रामीण की सारी गृहस्थी भी जलकर स्वाहा हो गई है।
दरअसल, बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र के चौकसाहार के मजरा परागी बेली में गांव के निवासी राकेश यादव पुत्र ढ़ोढे के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना जब तक ग्रामीणों को हो पाती तब तक राकेश के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था।
राकेश की पूरी गृहस्ती जलकर हो गई स्वाहा
घर के समान के साथ-साथ राकेश यादव के घर में बंधा हुआ एक मवेशी भी आग में झुलस कर मर गया और पास में ही खड़ी बैलगाड़ी धूं-धूं करके जलकर समाप्त हो गई। जब तक ग्रामीण इकट्ठा होकर आग बुझा पाते तब तक राकेश यादव की पूरी गृहस्ती जलकर स्वाहा हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने आनन-फानन में किसी तरह आग को बुझाया और आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा लेखपाल को दी गई मौके पर पहुंचे लेखपाल पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर वह पहुंचे हैं मौके को देखा गया है जिसमें बैलगाड़ी सहित एक मवेशी भी जल गया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है। पूरी रिपोर्ट आ जाने पर रिपोर्ट के आधार पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।