TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bahraich News: बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम योगी

Bahraich News: मूर्ति विसर्जन के दौरान जनपद बहराइच में हुए बवाल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि "जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Oct 2024 10:53 PM IST (Updated on: 13 Oct 2024 10:58 PM IST)
Those who spoil the atmosphere in Mahsi of Bahraich will not be spared
X

बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम योगी: Photo- Social Media

Bahraich News: यूपी के बहराइच जनपद अन्तर्गत महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पथराव शुरू के बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और विवाद गोलीबारी तक हो गया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि "जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"

सीएम योगी ने दिए कठोरतम कार्रवाई के निर्देश

इस मामले में सीएम योगी ने "सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है।


ये है पूरा मामला

आरोप है इस दौरान महराज गंज कस्बे में मुस्लिम समुदाय की ओर से पथराव और फायरिंग की गई जिसमें मूर्ति विसर्जन में शामिल रेहुवा निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं।


बताया जाता है कि इस दौरान 15 से 20 गोलियां चली है, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएसी के जवानों को लाठी भांजनी पड़ी और भी भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। मौके पर हरदी समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी को भेजा गया।

विवाद बढ़ते देख हालात को नियंत्रित करने के लिए पीएसी ने लाठीचार्ज कर दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने बहराइच मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story