TRENDING TAGS :
Bahraich News: मकर संक्रांति के अवसर पर जनप्रतिनिधियों का सराहनीय पहल, गोद लिए TB के 70 मरीज
Bahraich News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर में टीबी मरीजों के लिए एक उम्मीद भरा कदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर के अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र द्वारा उठाया गया है।
Bahraich News: बहराइच जनपद के विकासखंड फखरपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर में टीबी मरीजों के लिए एक उम्मीद भरा कदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर के अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र द्वारा उठाया गया है। एक कार्यक्रम आयोजित करके टीबी मरीजों को जनप्रतिनिधि जैसे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान सहित खंड विकास अधिकारी ने आज मकर संक्रांति के दिन 70 मरीजों को गोद लिया है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से इन मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मरीज को गोद लेकर खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और ग्राम प्रधानों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति पर यह पहल खास महत्व रखती है क्योंकि यह त्योहार एक नई शुरुआत का प्रतीक माना गया है। टीबी मरीजों को गोद लेकर हम उनके जीवन में नई उम्मीदों का संचार कर रहे हैं। समाज के हर वर्ग को इस अभियान में अपनी भूमिका निभानी चाहिए ताकि हम टीबी जैसी बीमारी को समाप्त कर सकें।
148 मरीजों लिया जायेगा गोद
फखरपुर विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रोग्राम मैनेजर नेहा द्वारा जानकारी दी गई की फखरपुर ब्लॉक में कुल 496 टीबी के मरीज हैं जिसमें 348 मरीजों को 2024 में गोद लिया जा चुका था। और शेष 148 मरीजों को इस वर्ष गोद लिया जाएगा। कल यानि 13 जनवरी को 30 मरीजों को और आज यानी मकर संक्रांति के दिन 70 मरीजों को और कल यानी 15 जनवरी को 48 मरीजों को गोद लिया जाएगा इस तरह बाकी बचे 148 मरीज भी गोद ले लिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया की 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अंतर्गत फखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने अब तक 4500 लोगों से अधिक की स्क्रीनिंग भी की है।