×

Bahraich News: अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Bahraich News: बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कुली का काम करता था।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 24 Feb 2025 10:24 PM IST
Bahraich News: अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत
X

Bahraich News: बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कुली का काम करता था और कुली का काम करने के बाद घर लौट रहा था तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया।

कैसे हुआ हादसा

बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय रामकिशुन आज पल्लेदारी करने के लिए बहराइच शहर के छावनी चौराहे पर आए थे वे यहीं पर पल्लेदारी का काम करते थे। आज शाम जब राम किशुन पल्लेदारी का काम करके साइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे तभी बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के राम गांव के न्यू हाईवे स्थित तारा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनकी साइकिल में ठोकर मार दी जिससे यह नीचे गिर गए और तेज रफ्तार अज्ञात वाहन इनको रौंदता हुआ निकला गया जिससे रामकिशुन की मौके पर ही मौत हो गई।

काम को लेकर बाहर निकला था मृतक

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना रामगांव की पुलिस ने राम किशुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है। मृतक के बेटे राकेश ने बताया कि मेरे पिताजी काम करने के लिए आज रोज की तरह छावनी चौराहे पर आए थे छावनी चौराहे पर शाम को काम खत्म करके वह वापस घर आ रहे थे कि तभी रास्ते में यह हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story