×

Bahraich News: अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, युवक का हाथ हुआ चिथड़ा

Bahraich News: बहराइच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि बाबूराम का हाथ बुरी तरह कुचल गया है घायल बाबूराम का उपचार किया जा रहा है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 18 Jan 2025 5:30 PM IST (Updated on: 18 Jan 2025 5:30 PM IST)
Tractor trolley overturned uncontrollably youths hands were crushed
X

 अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, युवक का हाथ हुआ चिथड़ा- (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के दरगाह थाना क्षेत्र के आसाम चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार खलासी का हाथ ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गया जिससे उसका हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बेहद गंभीर हालत में घायल युवक को बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रैक्टर ट्राली

बहराइच जनपद के दरगाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आसाम चौराहे पर एक ट्रैक्टर ट्राली जो लकड़ी गिरा कर वापस लौट रही थी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार दरगाह थाना क्षेत्र के मानपुरवा के रहने वाले 30 वर्षीय बाबूराम ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए जिसमें उनका एक हाथ बुरी तरह कुचल गया हाथ बिल्कुल चिथडा़ हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उनको बहराइच की मेडिकल कॉलेज पहुंचा और भर्ती कराया अब डॉक्टरों द्वारा घायल बाबूराम का इलाज किया जा रहा है।

बुरी तरह कुचल गया बाबूराम का हाथ

बहराइच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि बाबूराम का हाथ बुरी तरह कुचल गया है घायल बाबूराम का उपचार किया जा रहा है। गल्ला मंडी चौकी प्रभारी ने बताया की बाबूराम को घायल अवस्था में आसाम चौराहे पर पाया गया जिसको एंबुलेंस बुलाकर बहराइच के मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली जिससे हादसा हुआ है उसके विरुद्ध अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर तहरीर प्राप्त होती है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story