TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bahraich News: जिले के विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र दीपावली से पहले होंगे जगमग, डीएम ने दिये आदेश

Bahraich News:जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देशित किया कि 133 विद्यालयों तथा 523 आंगनबाड़ी केन्द्रों के विद्युतीकरण का कार्य आगामी दीपावली तक पूर्ण कर लिया जाए।

Radheshyam Mishra
Published on: 29 Sept 2024 8:21 PM IST
Bahraich News ( Pic- NewsTrack)
X

Bahraich News ( Pic- NewsTrack)

Bahraich News : जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ब्लाक अन्तर्गत हाई-वे के आस-पास विकसित 05-05 ग्राम पंचायतों का चिन्हित करें जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों व प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण कार्य समय से हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि 133 विद्यालयों तथा 523 आंगनबाड़ी केन्द्रों के विद्युतीकरण का कार्य आगामी दीपावली तक पूर्ण कर लिया जाए। जिससे इन विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्र दीपावली में जगमग हो सके।

डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री निपुण भारत, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री पोषण मिशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, टीकाकरण, हर घर जल, पूर्वान्चल विकास, पीएम आवार्ड, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का विद्युतीकरण, मछुआ ग्रामों स्ट्रीट लाईट व हाईमास्ट की स्थापना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम विकास अभियान जैसे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की।

DM ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों,नगर निकायों को निर्देश दिया कि मुख्यतंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु अधिक से अधिक पात्र लोगों का पंजीकरण करायें ताकि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण मिशन की समीक्षा के दौरान एडीओ. पंचायत को निर्देश दिये गये कि अगले कार्य दिवस में अभियान संचालित कर वीएचएसएनडी दिवस के खातों क्रियाशील कराया जाय ताकि वीएचएसएनडी दिवसों पर मानक के अनुसार जॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा सके।

डीएम ने पीएम सूर्य घर की समीक्षा के दौरान बीडीओ व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराएं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, अधि.अभि. विद्युत शैलेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार व सत्य नारायन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ शामिल रहे हैं।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story