TRENDING TAGS :
Bahraich News: सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक
Bahraich News: सीडीओ चन्द्र ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं साथ ही निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन कराएं।
सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक (photo: social media )
Bahraich News: बहराइच में उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 से अब तक जनपद बहराइच हेतु निवेशकों द्वारा कुल 229 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुए हैं। जिनका निवेश मूल्य रू. 5181.22 करोड़ है। जिसके सापेक्ष इन्वेस्ट यू.पी. द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर रू. 2783.74 करोड़ लागत के 166 एम.ओ.यू. अपलोड किये गये थे। जिसका सत्यापन उद्यमी मित्र तथा जिलाधिकारी के स्तर से पूर्ण हो गया है, जो ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु जनपद को आवंटित लक्ष्य रू. 2500.00 करोड का लगभग 111 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि ग्राउण्ड बेक्रिंग सेरेमनी हेतु अब तक 118 इकाईयां क्रियाशील हो गयी है। अवशेष इकाईयों की स्थापना सम्बन्धी कार्यवाही प्रगति पर है।
निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा
निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 01 अप्रैल से 25 फरवरी 2025 तक 3309 आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 2993 आवेदन स्वीकृत, 206 आवेदन पत्र निरस्त एवं 61 आवेदन पत्र अण्डर क्वेरी तथा 38 आवेदन पत्र समय अन्तर्गत लम्बित हैं। सीडीओ चन्द्र ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं साथ ही निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन कराएं। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि एम.ओ.यू. के माध्यम से निवेश को बढ़ायें तथा सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय कर अवशेष को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार करें और जो एमओयू रेडी हैं उनका क्रियान्वयन शीघ्र कराया जाय। सीडीओ श्री चन्द्र समिति के सदस्यों, अधिकारियों, व्यापारियों एवं उद्यमियों से अपील की कि पीएम सूर्य घर योजना अन्तर्गत सोलर पैनल अवश्य लगवाये।
उद्योग बन्धु अन्तर्गत ग्राइंडेड राइस व पोषक तत्वों के मिश्रण की प्रॉसेसिंग करके एफ.आर. फोर्टिफाइड राइस कर्नेल का निर्माण करने वाली नवीन इकाई मेसर्स श्याम जे.पी. शकुन्तला इंडस्ट्रीज, बहराइच को पूंजीगत अनुदान दिलाये जाने के सम्बन्ध में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन है।
नियमानुसार कार्यवाही
माह मार्च 2025 तक प्रकरण निस्तारित होने की सम्भावना है। इसी प्रकार बीपीसीएल द्वारा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन हेतु पाईपलाइन बिछाये जाने से सम्बन्धित प्रकरण में नगर निकाय को निर्देश दिया कि संस्था द्वारा आवश्यक प्रपत्र एवं वार्डवार ड्राइंग उपलब्ध कराने पर समय अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोज़गार योजनाओं पर चर्चा के दौरान सीडीओ चन्द्र ने लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि बैंकों से समन्वय कर लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण यथाशीघ्र सुनिश्चित कराया जाय ताकि आकांक्षी जनपद के युवकों को रोज़गार से जुड़ने का अवसर मिल सके। सीडीओ ने बैठक में मौजूद उद्यमियों एवं व्यापारियों से अपेक्षा की गई कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक से युवाओं को स्वरोज़गार के लिए प्रेरित कर अधिकाधिक आवेदन कराएं। इस सम्बन्ध में बैकों को निर्देशित किया गया कि योजना अन्तर्गत प्राप्त आवेदन-पत्रों को समय से निस्तारित किया जाय। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया।