TRENDING TAGS :
Bahraich News: पटल सहायक को निलम्बित करने का डीएम ने दिया निर्देश, जानें वजह
Bahraich News: डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिए कि अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाह तथा जांच में सहयोग न करने वाले एडीओ पंचायत व पंचायत सचिवों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें।
पटल सहायक को निलम्बित करने का डीएम ने दिया निर्देश, जानें वजह (Social Media)
Bahraich News: बहराइच जिले की ग्राम पंचायतों में प्रधान व सचिवों के विरुद्ध नोटरी शपथपत्र के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पूर्व में प्राप्त शिकायतों के संबंध में समय से पत्राचार व कार्रवाई न करने पर तत्कालीन पटल सहायक आरिफ को निलंबित करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय से संबद्ध करने का निर्देश दिया।
करीब 30 मामलों की समीक्षा के दौरान डीएम ने जांच समिति के अधिकारियों, एडीओ पंचायत व पंचायत सचिव से एक-एक कर शिकायती प्रार्थना पत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि मामलों में यथाशीघ्र निष्पक्ष कार्रवाई की जाए तथा जांच रिपोर्ट के निष्कर्ष के अनुसार संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। डीएम मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन 01-02 फाइलों की जांच कर लंबित मामलों का निस्तारण कराएं।
डीएम ने कहा कि जांच के दौरान यह भी देखा जाए कि संबंधित मामला क्यों व किस स्तर पर लंबित है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक विलंब के लिए संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाए तथा दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिए कि अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाह तथा जांच में सहयोग न करने वाले एडीओ पंचायत व पंचायत सचिवों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, डीडीओ/प्रभारी डीपीआरओ राज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. राजेश उपाध्याय, ईओ नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बीपी सत्यार्थी सहित अन्य जांच अधिकारी, एडीओ पंचायत व पंचायत सचिव उपस्थित रहे।