TRENDING TAGS :
Bahraich News: इण्डो-नेपाल अधिकारियों की हुई गोष्ठी, डीएम ने मेहमान अधिकारियों को दिया कुम्भ का न्यौता
Bahraich News: बैठक की शुरुआत में नेपाल के अधिकारियों से कहा कि महाकुम्भ और गणतंत्र दिवस के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जाए ताकि किसी भी अवांछित गतिविधि को रोका जा सके।
Bahraich News: प्रयागराज में आगामी महाकुम्भ मेला-2025 और गणतंत्र दिवस-2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारत और नेपाल के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह बैठक रूपईडीहा स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में आयोजित की गई, जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों ने आपसी सहयोग और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी के निर्देश
बैठक की शुरुआत में बहराइच की जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने महाकुम्भ-2025 की अहमियत को बताते हुए कहा कि यह आयोजन भारत और नेपाल दोनों देशों के लिए सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उन्होंने नेपाल के अधिकारियों से कहा कि महाकुम्भ और गणतंत्र दिवस के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जाए ताकि किसी भी अवांछित गतिविधि को रोका जा सके।
नेपाल के बांके जनपद के पुलिस अधीक्षक, ए.पी.एफ. 30वीं बटालियन के अधिकारी बमल दांगी और उप पुलिस अधीक्षक डी.आर. भंडारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी ओर से सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं और अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। भारत और नेपाल के सुरक्षा बलों के बीच संयुक्त गश्त की योजना बनाई गई है, जिससे दोनों देशों की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। डिप्टी कमांडेंट पार्थ सारथी रॉय ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों द्वारा महाकुम्भ और गणतंत्र दिवस के दौरान कड़ी सुरक्षा और पेट्रोलिंग की जाएगी।
महाकुम्भ-2025 के लिए अधिकारियों को दिया गया निमंत्रण
बर्दिया जिला के मुख्य जिला अधिकारी श्रीमती रूद्र देवी शर्मा ने भी महाकुम्भ और गणतंत्र दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नेपाल के सुरक्षा बलों के समर्थन का भरोसा दिया। बैठक में वन्यजीवों की तस्करी और अवैध वन कटान पर नियंत्रण रखने के लिए भी चर्चा की गई। इस बैठक के अंत में, जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने सभी अधिकारियों को आगामी महाकुम्भ-2025 में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया और उन्हें सुरक्षा और सुविधाओं के मामले में पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि सीमा पर स्थित होटल, धर्मशालाओं और लॉजों में ठहरने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जाए और उनकी आवाजाही पर नजर रखी जाए। इस बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने एक दूसरे को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और फोटो सेशन में भाग लिया।