TRENDING TAGS :
Bahraich News: शासन की फ्लेक्सी योजनाओं की समीक्षा के लिए डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
Bahraich News: डीएम द्वारा सभी एफपीओ से अपेक्षा की गई कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान कर जिले की प्रगति में सुधार लाने का प्रयास करें।
Bahraich News: केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लेक्सी योजनाओं की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पीएम सूर्य घर योजना अन्तर्गत कम आवेदन कराने तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह न कराये जाने पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए अग्रिम आदेशों तक नगर पालिका परिषद बहराइच को छोड़कर जनपद के शेष सभी अधिशासी अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। डीएम द्वारा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वेण्डरों के माध्यम से शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को पीएम सूर्य घर योजना से आच्छादित कराया जाय।
ग्राम पंचायतों में सूर्य सखी की नियुक्ति के सम्बन्ध में निर्देश
ग्राम पंचायतों में सूर्य सखी की नियुक्ति के सम्बन्ध में उपायुक्त एन.आर.एल.एम. को निर्देश दिया कि महिला स्वयं सहायता समूह की हाईस्कूल उत्तीर्ण सक्रिय महिला सदस्य का सूर्य सखी के रूप में चयन कर चयनित महिलाओं की सूची परियोजना अधिकारी नेडा को उपलब्ध करा दी जाय। डीएम ने कहा कि चयनित सूर्य सखियों को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा ताकि वे ग्राम पंचायत में सोलर पैनल की मरम्मत का कार्य कर सकेंगी जिससे महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोज़गार उपलब्ध हो सकेगा तथा योजना से आच्छादित व्यक्ति को घर बैठे ही सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य की समीक्षा के दौरान प्रगति खराब पाये जाने पर डीएम ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जिले में गठित 86 कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशकों को निर्देश दिया कि अपने सदस्य किसानों के सहयोग से आस-पास के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करना सुनिश्चित करें ताकि जिले की प्रगति में सुधार हो सके। समीक्षा में पाया गया 08 से 10 एफपीओ को छोड़कर अन्य कृषक सदस्यों द्वारा रजिस्ट्री नहीं करायी जा रही है। इस स्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि आगामी किसान दिवस में सभी निदेशक फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति के साथ आयेंगे।
डीएम द्वारा सभी एफपीओ से अपेक्षा की गई कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान कर जिले की प्रगति में सुधार लाने का प्रयास करें। डीएम ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य में शिथिलता बरतने वाले कार्मिकों एवं एफपीओ किसी अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे। सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा व लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि आकांक्षी जिले के अधिक से अधिक इच्छुक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। डीएम ने कहा कि आईटीआई उत्तीर्ण तथा अन्य क्षेत्रों में पूर्व से कार्य कर रहे युवक-युवतियों को जागरूक कर उन्हें योजना से लाभान्वित किया जाय। डीएम ने सुझाव दिया कि शिविर आयोजित कर लक्षित वर्ग को योजना के लिए जागरूक भी किया जाय।
बहु-मॉडल नेटवर्क योजना
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम गति शक्ति योजना जिसे मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान भी कहा जाता है, कि समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक बहु-मॉडल नेटवर्क बनाने के लिए यह योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह योजना, बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक परिवर्तनकारी दृष्टिकोण है इसी शासन की मंशानुरूप लागू किया जाय। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये गये कि योजना का क्रियान्वयन न करने वाले विभागों की सूची तैयार की जाय।
बैठक के दौरान डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से आच्छादित कराया जाय। बैठक के दौरान डीएम ने गो संरक्षण एवं संवर्द्धन कोष का खाता खोले जाने की प्रगति एवं फण्ड निर्गमन की स्थिति, आर.एफ., सी.आई.एफ., की एफ.डी.एम. पर फीडिंग की प्रगति, प्रोजेक्ट अलंकार के तहत अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक, संस्कृत विद्यालयों के प्रस्ताव प्रेषित किये जाने, पीएम श्री विद्यालयों के क्रय व निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्ब्न्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।