×

Bahraich News: जिले को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए डीएम मोनिका रानी कर रहीं प्रयास, अवैध निर्माण और बिक्री अंकुश लगाने के निर्देश

Bahraich News: बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बेहतर ताल-मेल एवं समन्वय के साथ प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स पदार्थो के अवैध निर्माण, संचरण और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 17 Jan 2025 5:48 PM IST
DM Monica Rani is trying to free the district from drugs, directs to curb illegal manufacturing and sales
X

जिले को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए डीएम मोनिका रानी कर रहीं प्रयास, अवैध निर्माण और बिक्री अंकुश लगाने के निर्देश- (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद में नारकोटिक्स पदार्थों के संचरण और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नार्को को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बेहतर ताल-मेल एवं समन्वय के साथ प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स पदार्थो के अवैध निर्माण, संचरण और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त गुप्त सूचनाओं को सभी सम्बन्धित को त्वरित आदान-प्रदान करते हुए प्राप्त सूचना के अनुसार तत्काल प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए नियमानुसार सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर नारकोटिक्स संबंधित अपराध ज्यादा हों उनकी मैपिंग कर संवेदनशीलता श्रेणी की पहचान की जाय।

कार्रवाई के दौरान ज़ब्त किए गए ड्रग्स का विवरण देने के निर्देश

बैठक के दौरान डीएम ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या तत्काल उपलब्ध कराएं। डीएम ने अपराध निरोधक एजेन्सियों को निर्देश दिया कि किसी भी कार्रवाई के दौरान नारकोटिक्स और ड्रग्स की ज़ब्त की गयी मात्रा तथा उस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही का विवरण समिति की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाय। डीएम ने कहा कि वनाच्छादित सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाय।

औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिया गया कि मेडिकल स्टोरों की संघन चेकिंग अभियान संचालित कर नशीली औषधियों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाय कि चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही दवाओं की बिक्री की जाय तथा सम्बन्धित मेडिकल स्टोर्स द्वारा उनका विवरण भी रखा जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि मादक पदार्थों की बिक्री एवं संचरण के लिए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाय।

नशामुक्ति एवं पुनर्वास कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि युवा पीढ़ी विशेषकर छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थों से दूर रखने के लिए बीएसए एवं डीआईओएस से संयुक्त रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर उसे क्रियान्वित भी कराएं। अपराध निरोधक एजेंसीज को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यशाला का निरन्तर आयोजन कर तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। समाज कल्याण अधिकारी को नशामुक्ति एवं पुनर्वास कार्यक्रम संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि नशे की आदत से खराब स्वास्थ्य और सामाजिक, पारिवारिक रूप से जूझ रहे व्यक्तियों को सही रास्ते पर लाने हेतु मनोवैज्ञानिक एवं चिकित्सकीय परामर्श भी उपलब्ध कराये जाने की पहल की जाय।

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा पुलिस, आबकारी व औषधि प्रशासन विभागों की संयुक्त टीमको मेडिकल स्टोरों की संघन चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सुझाव दिया कि नेपाल सीमा से सटे गांवों में कुछ पोस्ट स्थापित किये जायें जिससे कि सीसीटीवी के माध्यम से आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी की जा सके।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story