×

Bahraich News: एक्शन में डीएम मोनिका रानी, कहा क्या हुआ मेरे निर्देशों का...

Bahraich News: मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व आईजीआरएस सन्दर्भों की गहन समीक्षा की। जिसमें जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों से सन्दर्भों के निस्तारण व विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 18 Dec 2024 4:39 PM IST
Bahraich News ( Pic- Newstrack)
X

Bahraich News ( Pic- Newstrack)

Bahraich News: बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व आईजीआरएस सन्दर्भों की गहन समीक्षा की। जिसमें जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों से सन्दर्भों के निस्तारण व विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने गत बैठक में की गई कार्रवाई के अनुपालन का ब्योरा भी तलब किया।

सर्वाधिक असंतुष्ट आख्या वाले कार्यालयाध्यक्षों को सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के निर्देशों के अनुपालन में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया गया कि 03 विभागीय अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि से दण्डित किया गया है। अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच ने बताया कि 01 अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त किया गया है। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग में 12, समाज कल्याण विभाग में 03 तथा बेसिक शिक्षा विभाग में 17 जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है। जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सीएचसी अधीक्षक विशेश्वरगंज व पीडी डीआरडीए द्वारा भी सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि प्रकरणों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि उनमें असंतुष्टि के मामले समाप्त हो जायें। इसके लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतें प्राप्त होने पर स्वयं मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की बात को सुने तथा आस-पास के लोगों से भी प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर समाधान कराएं।

डीएम ने इस पूरी कवायद की वीडियो एवं फोटो के माध्यम से रिकार्डिंग करने का सुझाव दिया ताकि आपके पास मौके पर जाने और सुनवाई के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध रहें। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार साक्ष्यों को निस्तारण आख्या के साथ टैग भी किया जाय। डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन विभागों की श्रेणी ’ए’ है, ऐसे विभाग ‘ए’ प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ‘ए’ प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें।

डीएम ने सभी विभागों को यह भी निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अपने स्तर से समीक्षा करते कर प्रगति में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल प्रविष्टि से दण्डित किया जायेगा। सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं अपनी देख-रेख में फीडिंग कार्य सम्पन्न करायें। जिन विभागों की प्रगति ‘ए’ श्रेणी से निम्न है उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story