×

Bahraich News: अलिया बुलबुल में डीएम मोनिका रानी का बीता दिन, सेवा से संतृप्तिकरण के दूसरे चरण का शुभारम्भ

Bahraich News: जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण का सोमवार को ब्लाक चित्तौरा की ग्राम पंचायत अलिया बुलबुल में भव्य शुभारम्भ हुआ।

Radheshyam Mishra
Published on: 2 Dec 2024 8:43 PM IST
Bahraich News ( Pic  Newstrack)
X

Bahraich News ( Pic  Newstrack)

Bahraich News: विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण का सोमवार को ब्लाक चित्तौरा की ग्राम पंचायत अलिया बुलबुल में भव्य शुभारम्भ हुआ।

शुभारंभ जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ मॉ सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गऊमाता का पूजन कर 02 परिवारों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत गोदान भी किया। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय, रिसिया जमाल की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।शिविर का शुभारम्भ करने के बाद जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, कृषि, शिक्षा, पशुपालन, राजस्व, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन, कौशल विकास, पंचायती राज, खाद्य एवं रसद, श्रम, बैंक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया और विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली।

साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिल सके। इसके लिए सभी अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग से प्रयास करना होगा। उन्होंने अब तक विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को सम्बन्धित योजनाओं के लाभ शत-प्रतिशत आच्छादित किये जाने के निर्देश भी दिये।शिविर में विभागवार लगाये गये स्टालों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि, विद्युत एवं आपूर्ति विभागों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभार्थियों के संतृप्तिकरण में शिथिलता पाये जाने तथा अभिलेखों का रख-रखाव समुचित ढंग से न किये जाने पर सम्बन्धित विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ-साथ सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने शिविर के दौरान उपस्थित महिलाओं व बच्चों से वार्ता करते हुए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालय अलिया बुलबुल के बच्चों से उन्हें मिड-डे-मील, फल-दूध इत्यादि प्राप्त होने के सम्बन्ध में पूछने पर बच्चों द्वारा फल प्राप्त न होने के बारे में जानकारी दी। जिस पर डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधान के विरूद्ध जांचोपरान्त कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।

अलिया बुलबुल में आयोजित शिविर के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा सीडीओ व अन्य अधिकारियों के साथ 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 5 बच्चों का अन्नप्रासन, 10 महिलाओं को बेबी किट, 5 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 3 टीवी मरीजों को पोषण दलिया किट, 2 कुष्ठ रोगियों को जूता किट, 9 नये जोड़ों को शगुन किट, 2 लोगों को फार्मर रजिस्टर, 3 लाभार्थियों को किसान निधि, 5 लोगों का राशन कार्ड, 2 महिला स्वयं सहायता, 2 लाभार्थियों को सामुदायिक निधि, 2 को पीसीएल, 5 महिलाओं को वृद्धा पेंशन, 1 को विकलांग पेंशन, 3 महिलाओं को विधवा पेंशन, 5 लाभार्थियों को पीएम आवास, 1 लाभार्थियों को सीएम आवास, मनरेगा के तहत 5 लाभार्थियों को जाब कार्ड तथा 5 लाभार्थियों को शौचालय हेतु स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story