TRENDING TAGS :
Bahraich News: डीएम ने रोका कर्मचारियों का वेतन और लगाई फटकार, जानें पूरा मामला
Bahraich News: डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि गर्भ का पता चलते ही प्रथम तिमाही में शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया जाय तथा नियमित अन्तराल पर उनकी 04 जांचे भी अनिवार्य रूप से करायी जायें।
डीएम मोनिका रानी ने कर्मचारियों का वेतन रोका (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु बृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक के दौरान 100 दिवसीय टी.बी. खोजी अभियान की समीक्षा के दौरान निःक्षय पोर्टल पर एक्सरे आदि जांच सुविधाओं का पोर्टल पर अपडेशन न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए समस्त एस.टी.एस. व एस.टी.एल.एस. का वेतन बाधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि इस सप्ताह के अन्दर सभी वांछित सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड की जायें।
गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण में न करें देरी
बैठक के दौरान बताया गया कि यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण की फीडिंग में जनपद द्वारा माह फरवरी में मण्डल में प्रथम स्थान अर्जित किया गया है। इस स्थिति पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्थिति को आगे भी बनाये रखा जाए।
डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि गर्भ का पता चलते ही प्रथम तिमाही में शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया जाय तथा नियमित अन्तराल पर उनकी 04 जांचे भी अनिवार्य रूप से करायी जायें।
सरकारी चिकित्सालयों में संस्थागत प्रसवों की संख्या कम होने पर डीएम ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अधीक्षकों को निर्देश दिया कि अगली बैठक में 05 सेे कम प्रसव कराने वाली आशाओं के विवरण के साथ उपस्थित हों। डीएम ने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण सत्र के दौरान एच.आई.वी. किट एवं इंफैन्टोमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय।
परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पी.पी.आई.यू.सी.डी. एवं आई.यू.सी.डी. की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 13 प्रतिशत होने पर मेडिकल कालेज को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों को सुविधाएं प्रदान की जायें।
तीस वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों का सी-बैक फार्म भरने के कार्य की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड हुज़ूरपुर द्वारा कम भरे जाने पर निर्देश दिया गया कि अभियान संचालित कर शत-प्रतिशत लक्षित वर्ग का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य सूचकांकों को अपलोड कराया जाय। उल्लेखनीय है कि 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का ब्लड प्रेशर, शुगर एवं कैंसर रोगों व अन्य स्वास्थ्य सूचकांकों का विवरण दर्ज किया जाना है।
डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में संचालित सीएचसी एवं पीएचसी पर मानक के अनुसार चिकित्सकों एवं दवाओं इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये ताकि दूर दराज़ रहने वाले लोगों को आसानी के साथ चिकित्सा सुविधा मिल सके। डीएम ने कहा कि लैब में मानक के अनुसार उपकरणों की उपलब्धता तथा उपलब्ध उपकरणों को क्रियाशील रखने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की जांच में काम आने वाली सामग्री की कमी नहीं होनी चाहिए। डीएम ने कहा कि लैब के क्रियाशील होने से मरीज़ों की जांच कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है।
आयुष्मान कार्ड अभियान पर हुई चर्चा
जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुज़ुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करने की कम प्रगति पर डीएम ने अधीक्षकों को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर सभी लक्षित बुज़ुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायें तथा उन्हें कार्ड की हार्डकापी भी उपलब्ध करायी जाय। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर पर इस कार्य की समीक्षा भी करते रहें।
बैठक के दौरान डीएम ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, अन्धता निवारण कार्यक्रम, आभा आईडी, आरबीएसके टीम भ्रमण सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा हेल्थ सूचकांकों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।