×

Bahraich News: गणतंत्र दिवस को लेकर DM मोनिका रानी ने की बैठक, भव्य स्तर पर आयजोन के दिये निर्देश

Bahraich News: णतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 17 Jan 2025 8:00 PM IST
Bahraich News
X

DM Monika Rani holds meeting for grand Republic Day celebration preparations  (Photo: Social Media)

Bahraich News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की।अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाये और गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी पूरी भव्यता के साथ आयोजित किये जायें। डीएम ने निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाये।

बैठक के दौरान डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस तथा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के आयोजन हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर शासन की मंशानुसार गरिमापूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि उत्तर-प्रदेश दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के ‘‘सुशासन’’ से संबंधित विचारों एवं नीतियों पर विचार-गोष्ठी, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी, प्रधानमंत्री के रूप में योगदान पर विचार-गोष्ठी, निबंध लेखन, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता आदि अवसरानुकूल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। डीएम ने उप-जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि तद्नुसार तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करायें।

डीएम ने कहा कि 25 जनवरी 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’’ की थीम पर आयोजित होगा। मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेण्डर व अन्य वर्गों के मतदाताओं को सम्मानित किया जायेगा।

डीएम ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह 11ः00 बजे से प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलायी जायेगी। डीएम ने डीआईओएस को निर्देश दिया कि कालेज़ों एवं महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी, स्लोगन राईटिंग, निबन्ध लेखन इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को मतदाता बनने तथा मतदान करने हेतु जागरूक किया जाये।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story