×

Bahraich News: डीएम ने किया औचक निरीक्षण, जानिए पूरा मामला

Bahraich News: कार्यालयों एवं परिसर की साफ-सफाई, अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों के रख-रखाव, सामग्री सामग्री अन्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से स्मारक मोनिका रानी ने निरीक्षण किया

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 7 Feb 2025 9:18 PM IST
Bahraich News
X

DM Monika Rani inspected offices and premises in Bahraich news in hindi (Photo: Social Media)

Bahraich News : बहराइच में कार्यालयों एवं परिसर की साफ-सफाई, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों के रख-रखाव, उपलब्ध संसाधनों इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पयागपुर, सीडीपीओ कार्यालय, किसान कल्याण केन्द्र तथा पशु चिकित्साधिकारीपयागपुर के कार्यालय का निरीक्षण किया। विकास खण्ड मुख्यालय पयागपुर परिसर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी दिपेन्द्र पाण्डेय को निर्देश दिया कि परिसर में जहां पर भी स्थान रिक्त हो शोभाकार पौधे रोपित करा दें।

आवेदन-पत्रों का निस्तारण समय से करने का आदेश

विकास खण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्ष-कक्षों की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव को देखा तथा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। डीएम ने आवास, मनरेगा, एनआरएलएम, आईजीआरस एवं शिकायत पटल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डीएम ने निर्देश दिया कि आईजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक व समय से किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि आवासीय योजनाओं में निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाय तथा गार्ड फाइल एवं विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित शासनादेशों को सुरक्षित सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाय।

DM ने किया निरीक्षण

साफ-सफाई में और सुधार लाया जाए

डीएम ने ब्लाक कार्यालय के निरीक्षण के उपरान्त बाल विकास परियोजना अधिकारी पयागपुर के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय का गेट टूटा हुआ पाया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि गेट को तत्काल दुरूस्त कराएं तथा कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई में और सुधार लाया जाय। बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाईज़र की गैर मौजूदगी के बारे में बताया गया कि सीडीपीओ बैठक हेतु जिला मुख्यालय गये हैं तथा सुपरवाईज़र क्षेत्र भ्रमण पर निकली है। डीएम ने क्षेत्र भ्रमण की पुष्टि के लिए सुपरवाईज़र से वीडियो कॉलिंग करने पर पाया कि सुपरवाईज़र आंगनबाड़ी केन्द्र खुटेहना पर मौजूद है। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कार्मिक कार्यालय छोड़ते समय मूवमेन्ट पंजिका को अवश्य भरे। डीएम ने यहां पर स्टाक व उठान पंजिका का भी अवलोकन किया तथा सम्बन्धित से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

सीडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण के पश्चात डीएम ने पशु चिकित्सालय पयागपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अंकित वर्मा चिकित्सा अवकाश पर है। डीएम ने ओपीडी को देखा तथा चिकित्सालय आने वाले दवाओं की उपलब्धता, पशुओं की चिकित्सा व उपचार तथा वैक्सीन फ्रीज़र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। डीएम को बताया कि दवाएं इत्यादि उपलब्ध हैं तथा वैक्सीन फ्रीज़र भी क्रियाशील है। डीएम ने साफ-सफाई को और बेहतर करने का निर्देश दिया।

लोक निर्माण विभाग को वैल्यूवेशन के लिए पत्र भी भेजा गया

चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरान्त डीएम ने किसान कल्याण केन्द्र का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार ओम प्रकाश दुबे को निर्देश दिया कि किसान कल्याण केन्द्र के साफ-सुथरा रखा जाय। विकास खण्ड परिसर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने जर्जर भवनों को देख कर निर्देश दिया कि यदि मरम्मत के उपरान्त इन्हे उपयोग में लाया जा सकता है तो मरम्मत करा दी जाये अन्यथा इन्हें निष्प्रयोज्य घोषित कर अग्रिम कार्यवाही की जाय। बीडीओ श्री पाण्डेय ने बताया कि परिसर में बीडीओ आवास को छोड़कर शेष सभी आवास अत्यन्त जीर्ण शीर्ण हैं। आवासीय भवनो के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग को वैल्यूवेशन के लिए पत्र भी भेजा गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि रिपोर्ट प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story