×

Bahraich News: डीएम ने बुलाई बैठक ताकि सकुशल संपन्न हो सके आगामी त्यौहार, दिए ये निर्देश

Bahraich News: बहराइच जनपद में आसन्न त्योहारों होलिका दहन, रंगों का पर्व होली एवं रमजान को सौहार्दपूर्ण एवं शान्ति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 3 March 2025 7:49 PM IST
Bahraich News
X

DM Monika Rani called meeting regarding upcoming festivals 2025 (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद में आसन्न त्योहारों होलिका दहन, रंगों का पर्व होली एवं रमजान को सौहार्दपूर्ण एवं शान्ति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रशासन के साथ-साथ मौजूद सभी संभ्रान्त नागरिकों ने आशा व्यक्त की कि पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी जनपद में होली व रमजान का त्यौहार आपसी भाई-चारे के साथ मनाया जायेगा।

डीएम ने एसडीएम और सीओ को दिए निर्देश

डीएम ने निर्देश दिया कि सभी एसडीएम व सीओ को क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लें तथा क्षेत्र में सतर्कता बनाएं रखें। उन्होनें बताया कि पूर्व घटनाओं के दृष्टिगत त्योहारों पर संवेदनशीलता और समझदारी से स्थितियों पर समुचित नजर बनाये रखें। उन्होनें सख्त निर्देश दिये कि कहीं पर भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर समुचित साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल इत्यादि का उचित बन्दोबस्त किया जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ फाल्ट को समय से दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें सभी ई.ओ. को निर्देशित किया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व फागिंग इत्यादि कराई जाय।

डीएम ने लोगों से की अपील

विशेषकर धार्मिक स्थलों, होलिका दहन स्थलों, घाटों तथा जुलूस मार्गों इत्यादि पर विशेष प्रबन्ध किये जाएं। डीएम ने होली त्योहारों के अवसर पर सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की कि परिवार के युवकों बिना हेलमेट मोटर साइकिल चलाने की अनुमति न दे तथा उन्हें इस बात की सख्त ताकीज की जाय कि ओवर स्पीडिंग, ट्रिपलिंग एवं स्टण्ट जैसी गतिविधियों से दूर रहे। डीएम ने कहा कि शान्ति व्यवस्था में विघ्न डालने वालों को बक्शा नही जायेगा।

डीएम की बुज़ुर्गों से अपील

डीएम ने बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं, संभ्रांतजनों एवं होली समिति के पदाधिकारियों से बैठक का संदेश आमजन तक पहुंचाने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि यदि जिले में कोई विपरीत तथ्य ज्ञात हो तो उसे जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाएं। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम सभी आगामी त्योहारों को पूर्व में मनाए गए त्योहारों की भांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएंगे। डीएम ने बुजुर्गों से अपील की कि वे युवाओं एवं बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें तथा उन्हें संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित भी करें।

डीएम ने धर्मगुरुओं से अपील की कि वे पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, ताकि ऐसे स्थलों की चौबीसों घंटे निगरानी की जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं होली समिति के पदाधिकारियों को आगामी 8 मार्च से प्रारंभ हो रहे बहराइच महोत्सव में सम्मिलित होने का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने बताया कि महोत्सव में मसाने की होली, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने कहा कि जिले में त्योहारों के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग व सतर्क है। तथा सोशल मीडिया व असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा रही है। अराजकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था से खिलवाड करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि त्यौहारों के दौरान सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।

त्योहारों के अवसर पर सुविधाओं पर रखें नजर

होली कमेटी के अध्यक्ष दीपक सोनी उर्फ ​​दाऊजी ने उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए जिला प्रशासन को होलिका दहन स्थलों पर समुचित साफ-सफाई, प्रकाश व पानी की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

इसी प्रकार पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच तेजे खां, मौलाना इनायत उल्ला कासमी, मुईनुद्दीन कादरी, दरगाह अध्यक्ष बकी उल्ला सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए धर्मगुरुओं व गणमान्य लोगों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जबकि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने आश्वासन दिया कि त्योहारों के अवसर पर साफ-सफाई, जलापूर्ति व पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story