×

Bahraich News : कर्मचारियों की लापरवाही पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी, दिया आखरी मौका

Bahraich News : बहराइच कलेक्ट्रट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में फार्मर रजिस्ट्री योजना की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित हुई।

Journalist Mahesh Chandra
Published on: 14 Dec 2024 10:36 PM IST
Bahraich News : कर्मचारियों की लापरवाही पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी, दिया आखरी मौका
X

Bahraich News : बहराइच कलेक्ट्रट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में फार्मर रजिस्ट्री योजना की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित हुई। बैठक अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मानक से कम प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी दी और कहा कि यदि प्रगति में अपेक्षित सुधार नहीं आता है तो सम्बन्धित के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

डीएम ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता को देखते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य कर प्रगति में सुधार लाए। डीएम ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि 20 दिसम्बर को पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। बैठक के दौरान कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि 20 दिसंबर तक अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जाए।

डीएम ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में अपेक्षित सुधार न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने सोलर पंप, खाद-बीज की उपलब्धता एवं वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि ज़रूरतमन्द किसानों को शासन की मंशानुरूप उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराया जाए। डीएम द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण एवं कृषि यंत्रीकरण सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की तथा प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच डॉ. सौरभ वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 146489 वादों का हुआ निस्तारण

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 01 लाख 46 हज़ार 489 वादों का निस्तारण किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय द्वारा 8217 वाद, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच संजय कुमार-तृतीय की अध्यक्षता में पारिवारिक मामलों के 22 वाद, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच संजीव कुमार त्यागी द्वारा 50 वादों तथा जिला उपभोक्ता प्रतितोश आयोग, बहराइच के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र भारती द्वारा 16 वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी के 1063 मामले तथा राजस्व के 137120 वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सेटेलमेन्ट की कुल धनराशि रू. 10 करोड़ 21 लाख 76 हज़ार 161 रही।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि द्वारा अवगत कराया गया कि न्यायालय परिसर में जगह-जगह पर हेल्पडेस्क बनाये गये। हेल्पडेस्क पर पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा न्यायालय में उपस्थित वादकारियों को आवश्यक सहायता प्रदान की गयी। सचिव श्री शिरोमणि द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने हेतु समस्त पीठासीन अधिकारियों, विद्वान अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों, वादकारियों एवं पुलिस फोर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story