×

Bahraich News: कार्यों में शिथिलता बरतने पर पर डीएम ने दिखाई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश

Bahraich News: डीएम मोनिका रानी ने फील्ड स्तर पर स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने के लिए आशा, एएनएम, सीएचओ, एसटीएस और एसटीएलएस की भूमिका को अहम बताया गया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 6 Jan 2025 6:19 PM IST
bahraich news
X

bahraich news

Bahraich News: बहराइच जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में तेज़ी लाने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में विगत दिवस 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। यह अभियान विगत 7 दिसंबर से 24 मार्च, 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य टीबी के उन्मूलन में तेज़ी लाना है। इस मुहिम में प्रभावशाली व्यक्तियों, धर्मगुरुओं और समाज के हर वर्ग को भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ ठोस कदम उठाने की रणनीति पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉक के अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लक्षित जनसंख्या जैसे 60 वर्ष से अधिक उम्र, मलिन बस्ती, शुगर के मरीज, धुम्रपान, तम्बाकू का उपयोग करने वाले व्यक्ति या जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो आदि की सटीक लाइन लिस्ट तैयार करें ताकि शासन द्वारा निर्धारित सूचकांक के तहत कोई भी व्यक्ति जांच से वंचित न रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की स्क्रीनिंग के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। ऐसे मरीजों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित कर उनकी जांच सुनिश्चित करने और जिन ब्लॉकों में एक्स-रे की सुविधा है, वहां अधिकतम जांच कराने के निर्देश दिए। तकनीशियनों की ड्यूटी को दो पालियों में बांटकर स्क्रीनिंग कर अधिक से अधिक जांच कराने पर जोर दिया गया।

डीएम मोनिका रानी ने फील्ड स्तर पर स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने के लिए आशा, एएनएम, सीएचओ, एसटीएस और एसटीएलएस की भूमिका को अहम बताया गया। फील्ड विजिट्स के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के प्रयासों को तेज करने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे ग्राम प्रधान, कोटेदार और प्रधानाध्यापकों से संपर्क कर ‘‘निश्चय मित्र’’ बनवाएं, जो समुदाय के बीच जागरूकता फैलाकर अभियान में सहयोग कर सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक 18126 मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिनमें डायबिटीज से ग्रसित 751, अल्कोहल सेवन से जुड़े 721, धूम्रपान करने वाले 1367 और 60 वर्ष से अधिक आयु के 2492 लोग शामिल हैं। इस प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी ने इसे और तेज करने पर जोर दिया।

उन्होंने मोतीपुर, चर्दा और पयागपुर ब्लॉक के अधीक्षकों को चेतावनी दी कि वे अपने क्षेत्रों में स्क्रीनिंग की गति बढ़ाएं और कार्य में सुधार करें। साथ ही, मेडिकल कॉलेज में ओपीडी पर आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, हेल्प डेस्क स्थापित करने और एक्स-रे जांच को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि 100 डेज टीबी कैंपेन की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी, ताकि अभियान की प्रगति पर नजर रखी जा सके और आवश्यक सुधार किए जा सकें।

जिला अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायती राज और शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों और समर्पण से बहराइच को टीबी मुक्त बनाया जा सकता है। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story