×

Bahraich News: त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने को डीएम-एसपी ने बुलाई बैठक

Bahraich News: डीएम ने निर्देश दिया कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी होलिका दहन स्थलों पर लगायी गयी है उनके नाम व नम्बर की सूची बना ली जाय तथा सम्बन्धित अधिकारी नियमित सम्पर्क में रहे।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 12 March 2025 5:39 PM IST
bahraich news
X

bahraich news

Bahraich News: बहराइच जनपद में आसन्न त्योहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के साथ-साथ अन्य साफ-सफाई, जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित व्यवस्थाएं बनाये रखने के उद्देश्य से मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि होलिका दहन स्थल पर ऊपर से गुजरने वाले तारों की स्थिति को देख ले। जर्जर तारों को टाइट करा दिया जाय।

इसके साथ-साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र में होलिका दहन स्थलों पर साफ-सफाई, पानी, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। जिससे होलिका दहन में कोई दिक्कत न हो। डीएम ने निर्देश दिया कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी होलिका दहन स्थलों पर लगायी गयी है उनके नाम व नम्बर की सूची बना ली जाय तथा सम्बन्धित अधिकारी नियमित सम्पर्क में रहे।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि होली त्यौहार में एक्सीडेन्ट व बर्न केसेज की अधिकता की सम्भावना के दृष्टिगत मेडिकल कालेज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी, पीएचसी पर चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय साथ ही सभी एम्बुलेन्स को जीवन रक्षक औषधियों व उपकरणों सहित एलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अग्निशमन की गाड़ियों को भी स्टाफ, उपकरण व प्रचुर मात्रा में पानी आदि तैयारियों के साथ अलर्ट रहने एवं आग लगने की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये।

डीएम व एसपी ने सम्बन्धित एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने वाहनों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत डंडा, हेलमेट व ध्वनि विस्तारक यन्त्र अवश्य रखें ताकि किसी आपात स्थिति में बेहतर ढंग से नियंत्रण किया जा सके।

होली त्यौहार के दृष्टिगत डीएम ने सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि पूर्व घटनाओं के दृष्टिगत त्योहारों पर संवेदनशीलता और समझदारी से स्थितियों पर समुचित नजर बनाये रखें। उन्होनें सख्त निर्देश दिये कि कहीं पर भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। विशेषकर धार्मिक स्थलों, होलिका दहन स्थलों, घाटों तथा शोभा यात्रा के मार्गों इत्यादि पर विशेष प्रबन्ध किये जाएं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story