TRENDING TAGS :
Bahraich News: नहीं थम रहा डॉक्टरों की गाड़ियों में आग लगने का सिलसिला, आखिर क्या है माजरा
Bahraich News: मोतीपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में डॉक्टरों की गाड़ियों में लग रही आग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह दूसरा वाकिया है जब डॉक्टरों की खड़ी गाड़ियों में आग लगी है।
Bahraich News: बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में डॉक्टरों की गाड़ियों में लग रही आग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह दूसरा वाकिया है जब डॉक्टरों की खड़ी गाड़ियों में आग लगी है। और यह मामला एक सप्ताह के अंदर का ही है। जब एक सप्ताह पहले दो डॉक्टरों की गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई थीं। अभी पिछली बार लगी हुई आग में जली कारों का करण भी स्पष्ट नहीं हो पाया था कि फिर से तीन कारों में आग लग गई यह आग लगना एक इत्तेफाक है या किसी की साजिश है या किसी की शरारत इसका पता भी अभी तक नहीं चल पाया है।
कई गाड़ियों में लगी आग
बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में इन दोनों अजीबो गरीब घटना हो रही है। मोतीपुर सीएचसी में बने हुए पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अपने आप आग लग जाती है। यह पहली घटना नहीं है इसी हफ्ते में घटी यह दूसरी घटना है जब डॉक्टरों की खड़ी गाड़ियों में आग लग गई जिससे गाड़ियां बुरी तरह जल गईं। आपको बता दें की एक सप्ताह पहले डॉक्टर मनु शर्मा सहित एक अन्य डॉक्टर की गाड़ी जलकर स्वाहा हो गई थी ठीक उसी तरह इन तीनों गाड़ियों में भी आग लगी है आज में इन तीनों गाड़ियों को तहस-नहस कर दिया है।
सोचने वाली बात यह है कि इस तरह खड़ी गाड़ियों में आग लगने का क्या कारण हो सकता है? आग लगने की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई खोजबीन इस बारे में नहीं की है। अब दोबारा इस घटना के घटित होने से शायद पुलिस की कुंभकरणी नींद खुल जाए और खड़ी गाड़ियों में आग लगने का कारण पता चल जाए। यह घटना एक इत्तेफाक भी हो सकती है और एक बड़ी साजिश भी हो सकती है लेकिन पुलिस का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है कि यह घटनाएं एक ही जगह पर बार-बार क्यों हो रही हैं।