×

Bahraich News: इज्जत घर के बहाने डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, बनाया वीडियो अवकाश लेकर गायब, पांच सदस्यीय टीम गठित

Bahraich News: थाना हरदी क्षेत्र निवासी किसान डिग्री कॉलेज में परास्नातक की छात्रा ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर शौचालय दिलवाने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यहां पदस्थ एक अधिकारी अपने सहयोगी के साथ गरीब और बेबस छात्रा की महीनों आबरू लूटते रहे।

Radheshyam Mishra
Published on: 7 Nov 2024 9:12 PM IST (Updated on: 7 Nov 2024 9:42 PM IST)
In Thana Hardi area, DPRO raped a postgraduate student in the name of providing her a toilet
X

थाना हरदी क्षेत्र में डीपीआरओ ने शौचालय दिलवाने के नाम पर परास्नातक की छात्रा से किया दुष्कर्म: Photo- Newstrack

Bahraich News: ये कलयुग है किसी पर भरोसा कर रक्षा के लिए छोड़ दे और वही आपका नुकसान कर दे तो तो उसे भक्षक कहते हैं। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो किस पर भरोसा रहेगा। ऐसा ही एक मामला बहराइच के थाना हरदी का है। थाना हरदी क्षेत्र निवासी किसान डिग्री कॉलेज में परास्नातक की छात्रा ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर शौचालय दिलवाने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यहां पदस्थ एक अधिकारी अपने सहयोगी के साथ गरीब और बेबस छात्रा की महीनों आबरू लूटते रहे।

किसान डिग्री कॉलेज में परास्नातक की छात्रा ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर शौचालय दिलवाने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिसमें महसी के प्रभारी एडीओ पंचायत पर छात्रा को डीपीआरओ आवास पर ले जाने का आरोप है। शिकायती पत्र मिलने पर डीएम ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।

शौचालय दिलवाने के नाम पर छात्रा से दुष्कर्म

विभागीय सूत्र के अनुसार थाना हरदी इलाके के एक गांव निवासी छात्रा बहराइच के किसान डिग्री कॉलेज में परास्नातक में पढ़ाई कर रही है। पीड़िता ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें पीड़िता का कहना है कि उसकी मां ने शौचालय के लिए आवेदन किया। जिस पर शौचालय देने के बहाने उसे विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में उसे दीवाली से पहले बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर महसी ब्लॉक के प्रभारी एडीओ पंचायत प्रवीण श्रीवास्तव अपने साथ शौचालय दिलाने का झांसा देकर डीपीआरओ के कार्यालय ले गए।

इसके बाद शौचालय दिलवाने के नाम पर जिला पंचायत राज अधिकारी आवास पर ले गए। इसके बाद डीपीआरओ के कमरे में होने और प्रभारी एडीओ पंचायत ने कमरे में जाने की बात कही। कमरे के अंदर जाने पर डीपीआरओ ने गलत हरकत की और जबरन उसके साथ मुंह काला किया। इसके बाद पांच हजार रुपये दिया और कहा कि यह बात किसी से मत बोलना नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगी।

आरोप लगाया है कि इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाया है। साथ ही पीड़िता के मना करने बाद भी प्रभारी एडीओ पंचायत द्वारा छात्रा को कार से टिकोरा मोड़ छोड़ा गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीडीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट समेत पांच अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं आरोप लगने के बाद डीपीआरओ अवकाश पर चले गए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से पता चला है कि शिकायती पत्र मिला है। इसकी रिपोर्ट बन रही है। शासन को भेजा जाएगा। पीड़िता ने शिकायती पत्र में लिखा है कि डीपीआरओ के आवास में दुष्कर्म का वीडियो प्रभारी एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के पास है। उस वीडियो के द्वारा ब्लैक मेल किया जा रहा है।

बताया गया है कि भाजपा कार्यालय के निकट मोहल्ला माधवरेती में एक कमरे में प्रभारी एडीओ पंचायत एक अन्य के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया है। साथ ही वह बार बार दुष्कर्म के लिए बुलाते हैं। जिससे वह काफी परेशान है।

बता दें कि छात्रा शहर के किसान डिग्री महाविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रही है। कई साल पहले उसके पिता का साया सिर से उठ चुका है। उसके 10 साल का छोटा भाई है, जिसकी जिम्मेदारी भी पीड़िता ही उठाती है। माली हालत ठीक नहीं है, इसीलिए उसकी मां ने सरकारी मदद से शौचालय बनवाने का आवेदन किया था। शौचालय को लेकर जब छात्रा जानकारी लेनी चाही तो छात्रा के इस आवेदन को जिले के दो अधिकारियों ने उसकी आबरू लूटने का आमंत्रण पत्र समझ लिया। ये जिला पंचायत राज अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) हैं।एडीओ पंचायत शौचालय पास करवाने के बहाने छात्रा को डीपीआरओ के पास ले गया।


महीनों तक किया दुष्कर्म

डीपीआरओ ने अपने सरकारी आवास में छात्रा से घंटों मुंह काला किया। साथ ही इसकी वीडियो बनायी गई ताकी वो बिना किसी विरोध के हर बार बुलाते रहे। इसके बाद एडीओ पंचायत ने छात्रा को जबरन हम बिस्तर किया। बलात्कार का यह सिलसिला यहीं से शुरू हुआ जो महीनों तक चलता रहा। छात्रा की सहन शक्ति जब जवाब दे गई तो उसने जिलाधिकारी मोनिका रानी को किसी तरह आपबीती बतायी।

छात्रा ने डीएम से प्रार्थना की है कि श्रीमानजी मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप डीपीआरओ के काले कारनामे की सीबीआई से जांच करवाएं। इनके मोबाइल में मेरी जैसी अन्य लड़कियों की वीडियो मिल जाएगी। इनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाइए क्योंकि मेरा तो मरना तय है या तो ये लोग हमें मार देंगे, नहीं तो मैं खुद आत्महत्या कर लूंगी। अगर कोई ऐसी घटना की सूचना भविष्य में मिलती है, तो उसके पीछे यही कारण रहेगा। अगर बची रह गई तो आपके पास लखनऊ में मुख्यमंत्रीजी के पास आकर बयान देने का प्रयास करूंगी। आप से प्रार्थना है कि मैं तो मरूंगी पक्का है लेकिन इन लोगों को सजा जरूर दिलवाएगे। जिससे अन्य लड़कियां इन लोगों से बच सके।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story