×

Bahraich News: नशे में धुत युवक ने दुकान में घुसा दी तेज रफ्तार कार

Bahraich News: देहात कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुरा नई बस्ती में नशे में धुत चालक स्विफ्ट कार लेकर दुकान में जा घुसा। दुकान के पास में खड़ी हुन्डयी कार और दुकान का भारी नुकसान हुआ है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 8 Feb 2025 3:56 PM IST
Bahraich News
X

नशे में धुत युवक ने दुकान में घुसा दी तेज रफ्तार कार (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुरा नई बस्ती में नशे में धुत चालक स्विफ्ट कार लेकर दुकान में जा घुसा। दुकान के पास में खड़ी हुन्डयी कार और दुकान का भारी नुकसान हुआ है। इस दुर्घटना का सारा मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया। यह कार दुर्घटना कोतवली देहात के अंतर्गत पुलिस चौकी तिकोनी बाग के डीसी रोड पर रात लगभग 1:00 बजे की घटना बताई जा रही है।

तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी

बताया जा रहा है कि जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तो जोर से किसी के टकराने की आवाज सुनाई दी, आवाज सुनकर घर व दुकान के मालिकों ने बाहर निकलकर देखा तो कार सवार चालक कार के अन्दर पड़ा हुआ था और बरामदे में खडी गाड़ी हुण्डई कार नंबर UP32 LQ 9810 के पिछले हिस्से को स्विफ्ट कार नं UP41R 0501 क्षतिग्रस्त करते हुए नन्दिनी मोबाईल की दुकान की दीवार में जा घुसी जिससे दुकान में रखें कई मोबाइल गिर कर टूट गए। वहीं लैपटॉप पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया साथ में कूलर भी टूट गया, लगभग दुकान का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सीसीटीवी मे कैद हो गयी।

इस हुए भीषण हादसे से दुकान मालिककी दुकान की दीवार सहित दुकान का काफी सामान व हुण्डई कार से आये हुए मेहमान की कार का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। कार चालक की स्पीड ईतनी अधिक थी की स्विफ्ट कार तेजी के साथ सड़क से दूर खड़े वाहन से टकरा कर दुकान में घुसते हुए देखा जा सकता है। दुकान मालिक ने घर से निकलकर इस घटनाक्रम की जानकारी 112 नं पर डायल कर तुरन्त पुलिस की सहायता लेते हुए घायल चालक को ईलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कालेज भेजवाया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story