×

Bahraich News: प्रशासन की मदद से मंगलवार को जनपद के 30 निराश्रित वृद्धजनों ने संगम में किया स्नान

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर मंगलवार को बहराइच जनपद के वृद्धाश्रम में रहने वाले 30 निराश्रित वरिष्ठजनों को महाकुंभ में स्नान करवाया गया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 11 Feb 2025 6:52 PM IST
Bahraich News, Mahakumbh Snan, Mahakumbh 2025, Bahraich News Today, Bahraich News in Hindi, Bahraich Latest News, Bahraich Samachar, Bahraich Ki Taza Khabar, Bahraich Samachar in Hindi, Bahraich Crime, Bahraich Police, Bahraich Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Bahraich ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

प्रशासन की मदद से मंगलवार को जनपद के 30 निराश्रित वृद्धजनों ने संगम में किया स्नान (Photo- Social Media)

Bahraich News: प्रदेश की डबल इंजन की सरकार निराश्रित वरिष्ठजनों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान को लेकर लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर मंगलवार को बहराइच जनपद के वृद्धाश्रम में रहने वाले 30 निराश्रित वरिष्ठजनों को महाकुंभ में स्नान करवाया गया है। सभी वरिष्ठजनों को जनपद से विभागीय अधिकारी बस द्वारा कुम्भ क्षेत्र में बने समाज कल्याण विभाग के अस्थायी आश्रम तक लेकर आये है।


वरिष्ठजनों के लिए 100 बेड की क्षमता अस्थायी आश्रम

समाज कल्याण विभाग द्वारा 100 बेड का अस्थायी आश्रम कुंभ क्षेत्र में पहली बार कैंप स्थापित किया गया है। कैंप में वरिष्ठजनों के लिए 100 बेड की क्षमता का एक आश्रम भी तैयार किया गया है।


इस आश्रम में वरिष्ठजनों को निःशुल्क भोजन, आवागमन और रुकने की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है। वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप में डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं।


योग के साथ सुबह की होती है शुरुआत

यहां पर योग के साथ सुबह की शुरुआत होती है। आश्रम में रुकने वाले वरिष्ठजनों की सुबह योग और ध्यान के साथ होती है। उसके बाद सायं को भजन, कीर्तन के कार्यक्रम में वरिष्ठजन हिस्सा लेते हैं। समाज कल्याण विभाग के कैंप में सामाजिक समरसता की झलक भी देखने को मिलती है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story