×

Bahraich Election Seat Survey: बहराइच जिला की सर्वे रिपोर्ट

Bahraich Seat Ki Puri Jankari in Hindi: बहराइच जिला मुस्लिम, ब्राह्मण, कुर्मी, चमार, राजपूत, वैश्य, कुशवाहा, निषाद एवं अन्य दलित जातियां बाहुल्य हैं.

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Oct 2024 5:11 PM IST
Bahraich Seat Ki Puri Jankari in Hindi
X

Bahraich Seat Ki Puri Jankari in Hindi

Bahraich Seat Ki Puri Jankari in Hindi: बहराइच जिला के अंतर्गत सात विधानसभा- बलहा (सु.), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर और कैसरगंज आता हैं. बहराइच जिला की पांच विधानसभा- बलहा (सु.), नानपारा, मटेरा, महासी, बहराइच- बहराइच (सु.) लोकसभा के अंतर्गत आता हैं. बहराइच जिला की दो विधानसभा- पयागपुर और कैसरगंज- कैसरगंज लोकसभा के अंतर्गत आता है. बहराइच जिला मुस्लिम, ब्राह्मण, कुर्मी, चमार, राजपूत, वैश्य, कुशवाहा, निषाद एवं अन्य दलित जातियां बाहुल्य हैं.

282- बलहा (सु.) विधानसभा

ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आया था. 2017 के चुनाव में बलहा (सु.) विधानसभा में भाजपा के ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के अक्षयवर लाल गोंड ने बढ़त ली थी.




बलहा (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण


283 - नानपारा विधानसभा

2017 के चुनाव में नानपारा विधानसभा में भाजपा की माधुरी वर्मा ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के अक्षयवर लाल गोंड ने बढ़त ली थी. नानपारा विधानसभा में 1980, 1991, 1996, 2002 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी।


नानपारा विधानसभा का जातिगत विवरण


284 - मटेरा विधानसभा

ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आया था. 2017 के चुनाव में मटेरा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यासर शाह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में सपा के शब्बीर वाल्मीकि ने बढ़त ली थी.


मटेरा विधानसभा का जातिगत विवरण


285 - महसी विधानसभा

2017 के चुनाव में महसी विधानसभा में भाजपा के सुरेश्वर सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के अक्षयवर लाल गोंड ने बढ़त ली थी. महसी विधानसभा में 1991, 2007 एवं 2017 में जीत दर्ज की है.


महसी विधानसभा का जातिगत विवरण




286- बहराइच विधानसभा

2017 के चुनाव में बहराइच विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी अनुपमा जयसवाल ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के अक्षयवर लाल गोंड ने बढ़त ली थी. बहराइच विधानसभा में 1991 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रहा था।


बहराइच विधानसभा का जातिगत विवरण




287- पयागपुर विधानसभा

ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आया. 2017 के चुनाव में पयागपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सुभाष त्रिपाठी ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के बृज भूषण शरण सिंह ने बढ़त ली थी.


पयागपुर विधानसभा का जातिगत विवरण




288 - कैसरगंज विधानसभा

2017 के चुनाव में कैसरगंज विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी मुकुट बिहारी ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा के चंद्रदेव राम यादव ने बढ़त ली थी.


कैसरगंज विधानसभा का जातिगत विवरण





Admin 2

Admin 2

Next Story