×

Bahraich News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

Bahraich News: बदमाशों को पकड़ने के दौरान एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा, दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 26 Dec 2024 10:49 AM IST
Bahraich News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
X

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़   (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलीबाजी हुई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद बदमाश धराशाई हो गए और पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, वही एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। यह बदमाश कुछ दिन पहले हुई चोरी कांड में शामिल थे, यह घटना इन्हीं लोगों द्वारा अंजाम दी गई थी।

दरअसल, पूरा मामला बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर का है जहां पर 4 नवंबर 2024 को इन बदमाशों ने मिलकर एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सराफा की दुकान में चोरी करके सारा माल लेकर चंपत हो गए थे । गजाधरपुर के पास चौराहे पर तीनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए तभी एस ओ जी और पुलिस ने घेराबंदी कर इन बदमाशों को पकड़ने चले थे कि बदमाशों की ओर से फायरिंग होने लगी। जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई, जिसमें असलम नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। बदमाशों को पकड़ने के दौरान एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा, दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वही घायल बदमाश का इलाज बहराइच के जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

पुलिस पर फायरिंग

बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि फखरपुर पुलिस और एसओजी टीम गश्त कर रही थी कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 4 नवंबर को चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी एक मोटरसाइकिल से सवार होकर वजीरगंज की तरफ जा रहे हैं, जिसको पुलिस ने पकड़ना चाहा तो उनके एक सहयोगी ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा गोली चलाई गई, जिसमें असलम नाम के अभियुक्त के पैर में गोली लग गई है। दो आरोपी पकड़ लिए गए हैं, एक आरोपी भागने के प्रयास में सफल रहा। आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story