×

Bahraich News: डीएम तिराहा से जेल रोड तक चला अतिक्रमण हटाने का अभियान, दुकानदारों ने किया भारी विरोध

Bahraich News: बहराइच शहर में अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान आज एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। यह घटना तब हुई जब नगर पालिका परिषद की टीम और यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 10 Jan 2025 8:48 PM IST
Encroachment removal drive from DM Tiraha to Jail Road
X

Encroachment removal drive from DM Tiraha to Jail Road (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच शहर में अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान आज एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। यह घटना तब हुई जब नगर पालिका परिषद की टीम और यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। जिले के एसपी आर. एन. सिंह और डीएम मोनिका रानी के निर्देशों पर यह अभियान चलाया गया था, जिसका उद्देश्य शहर के यातायात को सुचारू बनाना और आगामी महाकुंभ यात्रा के लिए रास्ते साफ करना था।

महाकुंभ यात्रा की तैयारी के तहत बहराइच से प्रयागराज जाने वाली रोडवेज बसों के रास्ते में अतिक्रमण किया गया था, जिससे यात्रा में रुकावट आने की संभावना थी। विशेष रूप से, डीएम तिराहा से जेल रोड तक के फुटपाथ पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान रखा हुआ था, जिससे यातायात में दिक्कतें पैदा हो रही थीं। इसी वजह से प्रशासन ने इस अतिक्रमण को हटाने का फैसला किया।

लेकिन जब प्रशासन और पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की, तो रायपुर राजा के पूर्व सभासद और उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया। उन्होंने यह आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के इस अभियान से स्थानीय व्यापारियों को नुकसान हो सकता है। दुकानदारों ने यातायात प्रभारी से तीखी बहस की और इस कदम को वापस लेने की मांग की। हालांकि, मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी जवानों की तैनाती थी, जिसके चलते किसी का विरोध सफल नहीं हो सका।

अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल सार्वजनिक रास्तों को बाधामुक्त करने और आने-जाने में सुविधा प्रदान करने के लिए की जा रही है। नगर पालिका परिषद की टीम ने शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाने का काम जारी रखा, ताकि यातायात में कोई रुकावट न हो। प्रशासन का कहना है कि बहराइच शहर में अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story