×

Bahraich News: आधार कार्ड का दुरुपयोग कर रही महिला, एक कार्ड संख्या से दो नाम हो रहे लाभान्वित

Bahraich News: रोंदोंपुर गांव निवासी एक महिला द्वारा आधार कार्ड के दुरुपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है यह महिला अपने आधार कार्ड को कई जगह अलग-अलग नाम से इस्तेमाल कर लाभ ले रही है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 5 Jan 2025 1:00 PM IST
Bahraich News ( Pic- Social- Media)
X

Bahraich News ( Pic- Social- Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के रोंदोंपुर गांव निवासी एक महिला द्वारा आधार कार्ड के दुरुपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है यह महिला अपने आधार कार्ड को कई जगह अलग-अलग नाम से इस्तेमाल कर लाभ ले रही है। जबकि आधार कार्ड का नंबर एक ही है। जांच में जब इसका खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया।

दरअसल बहराइच जिले के फखरपुर विकासखंड के रौंदोंपुर गांव में प्रधानमंत्री आवास में हेरा फेरी का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की मिली भगत से उनके ही परिवार के दो सगे भाइयों की अपात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है। जो प्रधानमंत्री आवास के लिए बिल्कुल पात्र नहीं है।

ग्रामीणों की शिकायत पर जब इसकी जांच डीआरडीए में कराई गई तो वहां पर दोनों महिलाएं अपात्र पाई गई लेकिन इससे भी बड़ा मामला यह है की दोनों महिलाओं का आधार एक ही है उसमें नाम बदलकर आधार का दुरुपयोग किया जा रहा है। जबकि वह महिला अपने पुराने नाम पर पीएम किसान सम्मान निधि व पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ उठा रही है तो दूसरी ओर इस आधार नंबर से प्रधानमंत्री आवास बनवाया गया है जो अलग नाम से है।फिलहाल इस खुलासे से विभाग में हड़कंप मच गया है मामले की सच्चाई सामने आ जाने के बाद पीडी ने दोनों आवास के लाभार्थियों को आवास के लिए अपात्र घोषित करते हुए सरकारी धन की रिकवरी करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story