×

Bahraich News: बच्चों के विवाद में दबंगों ने पूरे परिवार की करी पिटाई, मां-बेटी की हालत गंभीर

Bahraich News: बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चों बच्चों की लड़ाई में दबंगों ने पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इस घटना में नाराज दबंगों ने महिला को बाल से पड़कर जलती हुई आग में फेंक दिया

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 7 Feb 2025 7:03 PM IST
Bahraich News
X

Family beaten over children's dispute, mother and daughter in critical condition (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चों बच्चों की लड़ाई में दबंगों ने पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इस घटना में नाराज दबंगों ने महिला को बाल से पड़कर जलती हुई आग में फेंक दिया। जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। बुरी तरह झुलसी हुई महिला को इलाज के लिए बहराइच की मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के मैनेजर पूर्व के खोचकीपुर की रहने वाली इशरत जहां नाम की महिला को दबंगों ने जलती हुई आग में बाल पड़कर धकेल दिया जिससे महिला इशरत जहां बुरी तरह झुलस गई है वहीं इशरत जहां की बेटी भी दबंग की मार से बुरी तरह घायल हो गई है इन दोनों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा इन दोनों का इलाज किया जा रहा है।

दरअसल पूरा मामला बच्चों बच्चों में हो रहे विवाद को लेकर हुआ है। छोटी सी बात पर दबंगों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। आपको बता दें कि बच्चे आपस में खेल रहे थे कि तभी किसी बच्चे द्वारा दूसरे बच्चे पर थूक दिया गया। इस बात पर बच्चों में आपस में लड़ाई होने लगी बात बढ़ते बढ़ते परिजनों तक पहुंच गई और मौके पर दोनों तरफ के परिजन इकट्ठा हो गए। बात ही बात में दूसरे पक्ष के लोगों ने इशरत जहां के परिवार वालों पर हमला बोल दिया और इशरत जहां के परिवार वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे बीच बराव करने पहुंची इशरत जहां को बाल से पड़कर जलती हुई आग में धकेल दिया गया।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story