×

Bahraich News: क्षत- विक्षत हालत में मिली किसान की लाश, खेत की रखवाली के लिए गया का किसान

Bahraich News: मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किसान का क्षत - विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है यह शव उसी किसान के गेहूं के खेत में बरामद किया गया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 10 Feb 2025 6:00 PM IST
Bahraich News
X

farmer body was found who went to guard his field in Motipur police station (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किसान का क्षत - विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है यह शव उसी किसान के गेहूं के खेत में बरामद किया गया है। परिजनों द्वारा मृतक किसान के हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है। और बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस में मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

खेत की रखवाली करने के लिए गए थे किसान

बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरी समैसा के गांव पत्थर पुरवा के रहने वाले सुंदर मौर्य जिनकी उम्र 46 वर्ष है पेशे से एक किसान थे। बीती रात वह खेत की रखवाली करने के लिए गए थे। उनके खेत गांव के पास ही स्थित है। लेकिन जब वह देर रात तक नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी खोजबीन चालू कर दी। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उनका कुछ अता-पता नहीं चला तो परिजनों द्वारा मोतीपुर पुलिस को उनके गायब होने की सूचना दी गई।

शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा

इधर उनके परिवार वाले उनको खोज ही रहे थे की सोमवार की सुबह मृतक सुंदर लाल मौर्या के खेत में उनकी लाश पड़ी हुई मिली उनकी लाश मिलने की सूचना मिलने से परिजनों में तुरंत हड़कंप मच गया चारों ओर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक सुंदरलाल मौर्य के शव को कब्जे में लेकर बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। वहीं थाना अध्यक्ष मोतीपुर राकेश कुमार पांडे का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story