×

Bahraich News: किसान नेता राकेश टिकैत ने संसद में घुसपैठ पर साधा निशाना, बोले-यह जानबूझकर भी..

Bahraich News: किसान नेता राकेश टिकैत गुरूवार को बहराइच पहुंचे। यहां डीएम ऑफिस के बाहर किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत का भव्य स्वागत किया।

Anurag Pathak
Published on: 21 Dec 2023 10:10 AM GMT
bahraich news
X

बहराइच में किसान नेता राकेश टिकैत ने संसद में घुसपैठ पर साधा निशाना (न्यूजट्रैक)

Bahraich News: किसान नेता राकेश टिकैत गुरूवार को बहराइच पहुंचे। यहां डीएम ऑफिस के बाहर किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत का भव्य स्वागत किया। पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने संसद की सुरक्षा के चूक के मामले में कहा कि आखिर किसने उनके पास बनाए। कोई तो है जो उन्हें अंदर लेकर गया। हमारी एजेंसियां इतनी कमजोर नहीं है। हो सकता है यह जानबूझकर भी किया गया हो। यह सरकार की जिम्मेदारी है और सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए।

संसद से सांसदों को सस्पेंड किए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं रहा है। जो आवाज उठाएगा वह सस्पेंड होगा। आम आदमी आवाज उठाएगा तो वह जेल जाएगा। सांसद आवाज़ उठाएगा तो सस्पेंड हो जाएगा। यह देश गुलामी की तरफ जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां सरकार आम लोगों की नहीं बल्कि व्यापारियों की सरकार है जो आवाज उठाएगी वह जेल में जाएगा या मारा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग आदिवासी हैं जल, जंगल, और जमीन की बात करते हैं उन्हें नक्सलवादी बात कर जेल में डाला जा रहा है कल भी वहा लाठी चार्ज हुई और लोगो को जेलो में डाला गया।

ईवीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बिना ईवीएम के होना चाहिए। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों का डिजिटल भुगतान होना चाहिए जब देश डिजिटल की ओर जा रहा है तो फिर किसानों का भी भुगतान डिजिटल रूप से होना चाहिए लेकिन देश पर व्यापारी हावी है। उन्होंने बताया कि आज वो संगठन को कैसे मजबूती प्रदान की जाय इसी पर लोगों से बात करने के लिए आए हैं जमीनी मुद्दों को भी जानेंगे। उनके स्वागत को लेकर प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा, जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, सरदार सुखविंदर सिंह, श्री निवास वर्मा, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, गुरुवंत सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story