×

Bahraich News: किसानों के लिए क्या मील का पत्थर साबित हो पाएगी यह योजना, ज़ानें पूरी डिटेल

Bahraich News: उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि इससे कृषकों सटीक पहचान के साथ-साथ उनकी भूमि और फसल का सही रिकार्ड दर्ज होगा जिससे कृषक कृषि संबंधित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर सकेंगे।

Journalist Mahesh Chandra
Published on: 15 Dec 2024 8:49 PM IST (Updated on: 15 Dec 2024 8:50 PM IST)
Start process related to farmer registry for benefit of farmers
X

 किसानों के हित लाभ के लिए फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रक्रिया शुरू: Photo- Social Media

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि जनपद में फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। टी.पी. शाही ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री योजना पूरी तरह से किसानों के हित लाभ के लिए संचालित की जा रही है। योजना से आच्छादित होने वाले कृषकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, सब्सिडी व अनुदानों का लाभ आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिलेगा

उप निदेशक कृषि ने फार्मर रजिस्ट्री योजना के लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि इससे कृषकों सटीक पहचान के साथ-साथ उनकी भूमि और फसल का सही रिकार्ड दर्ज होगा जिससे कृषक कृषि संबंधित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर सकेंगे। फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण रूप से डिजिटल होने के कारण किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगा तथा सब्सिडी, बीमा व अन्य लाभ सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचेंगे।

समस्या होने पर कृषि विभाग से सम्पर्क करें

उप निदेशक कृषि टी.पी शाही ने किसानों को सुझाव दिया है कि आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन व नम्बर तथा भूमि रिकॉर्ड (खसरा-खतौनी की प्रति) के साथ किसान स्वयं अथवा अपने नज़दीकी कॉम्न सर्विस सेन्टर पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। टी.पी शाही ने किसानों से अपील की है कि जल्द से जल्द आधुनिक कृषि के लिए डिजिटल रजिस्ट्री का लाभ उठाकर अपनी फसल व भविष्य को सुरक्षित बनाएं। किसी प्रकार की समस्या होने पर कृषि विभाग अथवा राजस्व विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story