TRENDING TAGS :
Bahraich News: डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी न लगाने के लिए उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन
Bahraich News: बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से मुक्त करने के लिए डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने आवाज उठाई है और एक चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी मोनिका रानी को सौंपा है।
डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी न लगाने के लिए उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन डीएम को सौंपा है। इस ज्ञापन में कर्मचारियों को बोर्ड परीक्षा में केंद्र प्रभारी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की गई है। मांग में कहा गया है की बोर्ड परीक्षा में हम लोगों की ड्यूटी ना लगाई जाए।
बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से मुक्त करने के लिए डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने आवाज उठाई है और एक चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी मोनिका रानी को सौंपा है। आपको बता दें की यूपी बोर्ड की ओर से बहराइच जनपद के 100 से अधिक विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा को बेहतरीन बनाने के लिए इंजीनियर्स को ड्यूटी में लगाया गया है। लेकिन सभी ने इसका विरोध किया है।
ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग
आज उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारी ने बहराइच के कलेक्ट्रेट में ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही एक साथ नारेबाजी भी की। सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स का कहना है की विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर को केंद्र प्रभारी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। जबकि विभागीय काम को लेकर उन पर पहले से ही अधिक बोझ है। सभी लोगों ने बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी से मुक्ति देने के लिए मांग की है।
ड्यूटी का कोई लाभ नहीं मिलता
सभी जूनियर इंजीनियर्स ने बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी न लगाने के लिए सिफारिश की है उनका कहना है कि विभाग द्वारा ड्यूटी का कोई लाभ नहीं मिलता है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाना कानून के विरुद्ध है। इसलिए उनको इस ड्यूटी में ना लगाया जाए। इसलिए सभी लोगों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और मंडला आयुक्त को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी मोनिका रानी के प्रतिनिधि को दिया है। इस दौरान तमाम इंजीनियर्स संगठन के लोग मौजूद रहे।