TRENDING TAGS :
Bahraich News: जमीनी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, मारपीट में 11 लोग घायल
Bahraich News: हरिहरपुर रैकवारी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों तरफ से लाठी डंडे व धारदार हथियार चले।
fight over land dispute 11 people injured in Hariharpur Raikwari village (Photo: Social Media)
Bahraich News: बहराइच के कोतवाली देहात इलाके के हरिहरपुर रैकवारी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों तरफ से लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। मार पीट में दोनों पक्ष से तकरीबन 11 लोग घायल हो गए है। पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
दो पक्षों में विवाद हो गया
जनपद बहराइच के देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हरिहरपुर रैकवारी में आज कंडा रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद में मारपीट का रूप धारण कर लिया और मारपीट भी जमकर हुई इस मारपीट में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। इस मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से कुल मिलाकर 11 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों तरफ से मामला दर्ज करते हुए घायलों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले
बहराइच जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव हरिहरपुर रैकवारी के रहने वाले घायल उदयराज ने बताया कि आज सुबह जब वह अपनी जमीन पर बने झोपड़े में कंडा रखने के लिए गए तो उनको विपक्षियों ने कंडा रखने से माना किया जिस पर उन्होंने विरोध जताया और कहा कि यह जमीन हमारी है इस पर दीवाल भी हमारी उठी हुई है तो हम इस जमीन को क्यों इस्तेमाल न करें इस पर विपक्षी उग्र हो गए और मारपीट करने लगे। मारपीट ने उग्र रूप धारण कर लिया और जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले।