TRENDING TAGS :
Bahraich News: तेज रफ्तार DCM की चपेट में आया फाइनेंसर, हुई मौत
Bahraich News: रसिया थाना क्षेत्र के आसाम रोड पर जरेसर चौराहे के पास एक बाइक को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
financier died after hit by DCM in Rasiya police station (Photo: Social Media)
Bahraich News: बहराइच जिले के रसिया थाना क्षेत्र के आसाम रोड पर जरेसर चौराहे के पास एक बाइक को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया जहां आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
कैसे हुई घटना
बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रायगढ़ बेहरा निवासी राहुल पांडेय इंडसइंड बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और आज एक मीटिंग के सिलसिले में रिसिया जा रहे थे, तभी बहराइच के रसिया थाना क्षेत्र के आसाम रोड पर जरेसर चौराहे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई और बाइक सवार राहुल पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात थाना स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, जहां मृतक राहुल पांडेय के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
टक्कर लगने से मौके पर हुई मौत
मृतक राहुल पांडे के साले आशीष ओझा ने बताया कि मेरे जीजा राहुल पांडे इंडसइंड बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्य करते हैं और एक मीटिंग के सिलसिले में बहराइच जिले के रिसिया बाजार जा रहे थे और रास्ते में एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई है।