×

Bahraich News: अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, पूरी फसल जलकर स्वाहा

Bahraich News: बहराइच जनपद के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के बहादुर चक गांव में अज्ञात कारणों से खेत की फसल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की किसान की पूरी फसल जलकर स्वाहा हो गई है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 5 Feb 2025 10:28 AM IST
Bahraich News: अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, पूरी फसल जलकर स्वाहा
X

Bahraich News: बहराइच जनपद के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के बहादुर चक गांव में अज्ञात कारणों से खेत की फसल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की किसान की पूरी फसल जलकर स्वाहा हो गई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और तब जाकर कहीं आग बुझ पाई। खड़ी हुई फसल जल जाने से किसान का रो-रो कर बुरा हाल है। उसका कहना है कि उसके पास इतने ही खेत हैं और इतने खेत में जो फसल लगी थी उसी से उसका गुजर बसर होता है। अब फसल जल जाने के बाद उसका गुजर बसर कैसे होगा।

बहराइच जनपद के दरगाह थाना क्षेत्र के बहराइच बलरामपुर मार्ग पर स्थित बहादुर चक गांव में बीती रात एक किसान के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने के बाद देखते ही देखते पूरी फसल धूं-धूं करके जलने लगी आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी भीषण थी की बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी। तभी स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की गाड़ियां कुछ ही देर में बहादुर चक गांव पहुंची और आग बुझाने में लग गई। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया और आग बुझ पाई। लेकिन तब तक किसान की पूरी फसल जलकर स्वाहा हो चुकी थी।

इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन फसल का भारी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान द्वारा लेखपाल को आग लगने की सूचना दे दी गई है। जल्द ही जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। आग में सारी फसल जल जाने से किसान बुरी तरह परेशान है किसान का कहना है कि उसके पास अब गुजर बसर करने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story