TRENDING TAGS :
Bahraich News: फूस के मकानों में लगी आग, अग्निकांड में हुआ हजारों का नुकसान
Bahraich News: मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में फूस के मकानों में आग लग गई। इस अग्निकांड में तीन घरों में आग लग गई। आग लगने से तीनों घरों की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई।
Fire broke out in houses loss of thousands in Motipur police station (Photo: Social Media)
Bahraich News: मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में फूस के मकानों में आग लग गई। इस अग्निकांड में तीन घरों में आग लग गई। आग लगने से तीनों घरों की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
फूस के मकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई
दरअसल बहराइच जिले के ग्राम पंचायत गोपिया में सोमवार की शाम को फूस के मकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई और चारों ओर हाहाकार मच गया। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया इस अग्निकांड में हजारों का नुकसान हुआ है।
सहायता राशि दी जाएगी
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपिया के मजरा साजिदपुरवा निवासी कृपाराम पुत्र मंशाराम का फूस का मकान बना हुआ था। आसपास में तीन फूस के मकान थे। सोमवार शाम 4.15 बजे अज्ञात कारणों से फूस के मकान में आग लग गई। देखते ही देखते तीनों मकान धूं -धूं कर जल उठे। ग्रामीण के शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग फैलने से रोका। आग लगने से घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सबकुछ जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है। उपजिलाधिकारी मोतीपुर अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है। लेखपाल की रिपोर्ट पर सहायता राशि दी जाएगी।