Bahraich News: खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से जिले में हड़कंप

Bahraich News: पवन कुमार की खोया भट्टी पर छापा मारकर वहां से दूध, घी और क्रीम के नमूने लिए गए। छापे के दौरान खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा लगभग 100 किलोग्राम क्रीम और लगभग 30 किलोग्राम दूषित घी नष्ट कराया गया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 12 March 2025 9:29 PM IST
Bahraich News: खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से जिले में हड़कंप
X

खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से जिले में मचा हड़कंप   (photo: social media ) 

Bahraich News: बहराइच में होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों ने बहराइच , नानपारा और मिहींपुरवा सहित कई जगहों पर छापेमारी कर कई स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और दूषित सामग्री नष्ट कराई।

बहराइच में छापेमारी, मिठाइयों और डेयरी उत्पादों के नमूने लिए गए

बहराइच जिले की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने नगर पालिका बहराइच स्थित रामा स्वीट्स से छेना मिठाई का नमूना लिया। वहीं, मोतीपुर तहसील में उप जिलाधिकारी मोतीपुर अश्विनी पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस एवं तहसील प्रशासन के साथ मिलकर खोया निर्माण करने वाली भट्ठियों पर छापेमारी की गई।

पवन कुमार की खोया भट्टी पर छापा मारकर वहां से दूध, घी और क्रीम के नमूने लिए गए। छापे के दौरान खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा लगभग 100 किलोग्राम क्रीम और लगभग 30 किलोग्राम दूषित घी नष्ट कराया गया। इसके अलावा, एक अन्य खोया भट्टी पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, लेकिन वहां लगभग 40 किलोग्राम खोया और लगभग 20 किलोग्राम पनीर लावारिस हालत में मिला, जिसे नष्ट करा दिया गया। इसी अभियान के तहत गायघाट स्थित महेश किराना स्टोर से नमकीन का नमूना लिया गया।

नानपारा में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की दूसरी टीम ने उपजिलाधिकारी अंजनी यादव नानपारा के नेतृत्व एवं निर्देशन में नानपारा पुलिस एवं तहसील प्रशासन के साथ मिलकर नानपारा में कई स्थानों पर दुकानों गोदामों में छापेमारी की एसडीएम के साथ पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह मय फोर्स रहे। इस दौरान नानपारा नगर पालिका के चूड़ी गली स्थित ताज एंटरप्राइजेज से कचरी के नमूने लिए गए। इसके अलावा, बिस्मिल्लाह ट्रेडर्स से खोया, घी और पनीर के नमूने संग्रहित किए गए और कार्यवाही की भी बात कही गई। व्यापारियों को साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

अधिकारियों की टीम रही सक्रिय

इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह, डॉ. विवेक कुमार वर्मा, आदित्य वर्मा, अभिषेक कुमार और मुकेश कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे। खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान होली तक जारी रहेगा और किसी भी तरह की मिलावट पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कही भी खाद्य सामग्री में मिलावट पर कोई भी मिलावट की शिकायत कर सकता है कार्यवाही की जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story