TRENDING TAGS :
Bahraich News: वन क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला
Bahraich News: ब्रॉड गेज बचाओ संघर्ष समिति की ओर से मुर्तिहा और निशान गाड़ा स्टेशन पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया है।
forest area People submitted memorandum to PM and Railway Minister (Photo: Social Media)
Bahraich News: बहराइच में आज ब्रॉड गेज बचाओ संघर्ष समिति की ओर से मुर्तिहा और निशान गाड़ा स्टेशन पर प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि नानपारा मैलानी रेल खंड के छोटी लाइन से बड़ी लाइन में परिवर्तित ना होने के कारण यात्रियों को आए दिन परेशानी झेलना पड़ रहा है। छोटी रेल लाइन के इंजन काफी पुराने हो चुके हैं और नए इंजन आ नहीं रहे हैं। इस नाते अक्सर बीच रास्ते में धोखा दे जाते हैं। यात्रियों को जंगल में रात गुजारनी पड़ जाती है।
शौचालय में पानी तक मौजूद नहीं होता
पहले गोंडा और इज्जत नगर रेलवे स्टेशनों पर छोटी लाइन के इंजनों को वर्कशॉप में ले जाया जाता था और उन्हें चुस्त दुरुस्त रखा जाता था, लेकिन इन स्टेशनों की लाइनों को बड़ी लाइन में बदल दिए जाने के कारण अब इनका रखरखाव नहीं हो पाता है। इन रेल इस रेल लाइन के डिब्बे काफी पुराने हैं जिनमें अक्सर बिजली नहीं रहती है और शौचालय में पानी तक मौजूद नहीं होता है। जब तक मैलानी नानपारा रेल खंड को आमान परिवर्तन करके बड़ी लाइन में नहीं बदला जाता है तब तक यह समस्या बनी रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर रेलवे के कुछ अधिकारियों के द्वारा नानपारा मैलानी रेल खंड के साथ भेदभाव किया जा रहा है और बड़ी लाइन में कन्वर्जन के लिए आए हुए बजट को वापस किया जा रहा है तथा गलत रिपोर्टिंग हो रही है जिससे आमान परिवर्तन में बाधा उत्पन्न हो रही है।
स्थानीय जन-प्रतिनिधियों का व्यापक सहयोग मिल रहा
इस मसले को माननीय रेल मंत्री जी और माननीय प्रधानमंत्री जी को इस रेल खंड के सभी स्टेशनों से स्थानीय समुदाय के सहयोग से ज्ञापन देकर उनका ध्यान आकर्षण कराया जा रहा है। इसमें स्थानीय जन-प्रतिनिधियों का व्यापक सहयोग मिल रहा है। अगर रेल मंत्रालय इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो भविष्य में बड़े जन आंदोलन की संभावना है। इस अवसर पर तराई विकास संस्थान, तिकुनिया के सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जी एवं मिहींपुरवा शाखा के अरविंद चौधरी, जुगल किशोर पोरवाल, दीपक मद्धेशिया, प्रेम प्रकाश सिंह, महेश मिश्रा, अंकित कुमार और जय नारायण मौजूद रहे