×

Bahraich News: नकली दस्तखत बनाकर धोखाधड़ी से निकाले लाखों रुपए, रिपोर्ट दर्ज

Bahraich News: जिले के फखरपुर विकास खंड में शासकीय धन का फर्ज़ीवाड़ा करने पर लेखाकार और सीएलएफ अध्यक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है। दोनों ने फर्जी हस्ताक्षर बना 14.96 लाख की ठगी की है।

Journalist Mahesh Chandra
Published on: 13 Dec 2024 8:01 PM IST
fraud Case fake accounts withdrawn police filed report Fakharpur Development Block Bahraich Crime News in hindi
X

नकली दस्तखत बनाकर धोखाधड़ी से निकाले लाखों रुपए, रिपोर्ट दर्ज: Photo- Newstrack

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के फखरपुर विकास खंड में शासकीय धन का फर्ज़ीवाड़ा करने पर लेखाकार और सीएलएफ अध्यक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है। दोनों ने फर्जी हस्ताक्षर बना 14.96 लाख की ठगी की है। विकास खण्ड-फखरपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित प्रयास प्रेरणा महिला संकुल समिति के बचत खाते से सचिव रेशमी पाल के फर्जी हस्ताक्षर करके वित्तीय वर्ष 2022-23 से अब तक लेखाकार विक्रम मिश्रा द्वारा रुपये 9,96,700 एवं सीएलएफ अध्यक्ष अनुसूईया देवी द्वारा 4,99,560 कुल धनराशि 14,96,260 रुपये का अन्तरण करवा लिया गया है।

फर्जी निकासी के मामले में रिपोर्ट दर्ज

इसकी जानकारी होने पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के निर्देश पर सम्बन्धित के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत धारा 319 (2), 318 (4), 340 (2), 316 थाना-फखरपुर में 13 दिसम्बर को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि सम्बन्धित प्रकरण के संज्ञान में आने पर सीडीओ के निर्देश पर उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा 23 नवम्बर को जिला मिशन प्रबन्धक मानवेन्द्र यादव विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) और समस्त ब्लाक मिशन मैनेजर के साथ प्रकरण की जांच की गई।

जिसमें शिकायत की पुष्टि और दोषी कर्मिको द्वारा पूर्व में लिखित रूप से उपरोक्त कृत्य स्वीकार किये जाने की आख्या उपलब्ध कराये जाने पर सीडीओ के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा थाना फखरपुर में लेखाकार विक्रम मिश्रा व सीएलएफ अध्यक्ष अनुसूईया देवी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story