×

Bahraich News: महिलाओं को लालच देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Bahraich News: बहराइच के पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि यह ठग विशेष कर महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे ।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 1 Jan 2025 7:09 PM IST
Bahraich News
X

Bahraich News

Bahraich News: बहराइच की देहात कोतवाली पुलिस और एस ओ जी की संयुक्त टीम ने आज एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं को झांसा देकर लालच में फंसा कर ठगी करने का काम करते थे पुलिस ने इन ठाकुरों के पास से भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए हैं जो महिलाओं से ठगे गए हैं।

यह ठग महिलाओं को कुछ चमत्कारी पत्थरों का चमत्कार दिखाकर उन्हें ज्यादा धन बनाने का झांसा देकर उनसे गहने और जेवरात तथा नगदी भी लेते थे यह लोग अपने आप को चमत्कारी बताते थे और विशेष कर महिलाओं को अपने झांसे में लेते थे पकड़े गए आरोपियों के नाम सोहेल खान पुत्र बबलू और फरमान पुत्र कलवा है जो उधम सिंह नगर उत्तराखंड के रहने वाले हैं इन दोनों के काफी अपराधी इतिहास हैं बहराइच समेत कई अन्य जिलों में भी इन्होंने इसी तरह ठगी को अंजाम दिया है। आज जब यह किसी को अपना शिकार बनाने की सोच ही रहे थे की तभी हुजूरपुर रोड पर पुलिया के पास से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इन्हे जेल के लिए रवाना कर दिया है।

बहराइच के पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि यह ठग विशेष कर महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे और महिलाओं को पहले फैसला कर उनका लाभ दिलाने के लालच में लेकर उनसे जेवरों और पैसे की ठगी करते थे आज इन दोनों आरोपियों फरमान और सुहेल को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल के लिए रवाना किया जा रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story