×

Bahraich News: फांसी के फंदे पर लटकता मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका

Bahraich News: करमचंद ने पड़ोस के गांव के कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे जिसके चलते बीती 17 तारीख को वही लोग अपने साथ करमचंद को बुला ले गए थे तभी से करमचंद लापता था

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 28 Feb 2025 10:50 PM IST
Hanging youth Body found suspected of murder Bahraich Crime News in hindi
X

फांसी के फंदे पर लटकता मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक लापता व्यक्ति का शव पेड़ में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है। मृतक युवक पयागपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह मृतक युवक बीते कई दिनों से लापता था और इसकी खोजबीन इसके परिवार वालों द्वारा की जा रही थी।

हत्या की आशंका

बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के कोरियन पुरवा के रहने वाले 25 वर्षीय करमचंद ने पड़ोस के गांव के कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे जिसके चलते बीती 17 तारीख को वही लोग अपने साथ करमचंद को बुला ले गए थे तभी से करमचंद लापता था लेकिन आज करमचंद की लाश बहराइच जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगरौर गांव में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है।

पुलिस ने बताया

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेजा जहां बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मृतक युवक करमचंद के शव का पोस्टमार्टम आज कराया गया है।

मृतक करमचंद के भाई ननके ने गांव के पड़ोस के कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीती 17 तारीख को यह लोग करमचंद को बुलाने घर पर आए थे और उसको अपने साथ ले गए थे तब से आज तक करमचंद लापता था। आज उसकी लाश नगरौर गांव में पेड़ पर लटकी हुई मिली है। हमें लग रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर उन्हीं लोगों ने करमचंद को जान से मार दिया है और पेड़ पर लटका दिया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story