×

Bahraich Accident: कार और डंपर में जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

Bahraich Accident: बेहड़ गांव के लखनऊ हाइवे के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कार और डंपर की जोरदार टक्कर हो गयी है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 11 Feb 2025 11:25 AM IST (Updated on: 11 Feb 2025 11:36 AM IST)
bahraich news
X

bahraich news

Bahraich Accident: जिले के कैसरगंज कोतवाली इलाके के बेहड़ गांव के लखनऊ हाइवे के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कार और डंपर की जोरदार टक्कर हो गयी है। हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी है। वहीं एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे उपचार के लिए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मासूम के इलाज के लिए जा रहे थे लखनऊ

मिली जानकारी के अनुसार कैसरगंज कोतवाली इलाके के बेहड़ गांव के लखनऊ हाइवे के पास मंगलवार सुबह कार और डंपर में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी ज्यादा भीषण थी कि कार के परखच्चे ही उड़ गये। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मोत हो गयी है। मरने वालों की पहचान सेना में जवान अबरार, गुलाम हजरत, फातिमा, मासूम बच्ची हानिया और चांद के रूप में हुई हैं।

बताया जा रहा है कि सभी बहराइच के मटेरा चौराहा के निवासी थे और मासूम बच्ची हानिया के इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। हादसे के समय कार में छह लोग सवार थे। जिनमें पांच की मौत हो गयी। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गये। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को कार से बाहर निकाला।

वहीं घायल महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत नाजुक देख उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटवाया और यातायात सुचारू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story