×

Balrampur News: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ सम्मान समारोह, स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा को किया गया याद

Balrampur News: विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व के बारे में बताया और कहा कि "उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए "।

Radheshyam Mishra
Published on: 13 Jan 2025 7:42 PM IST
Honor ceremony held at Saraswati Shishu Vidya Mandir Inter College, inspired by Swami Vivekanand Yad
X

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ सम्मान समारोह, स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा को किया गया याद- (Photo- Social Media)

Balrampur: बलरामपुर में सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क में भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी उप कमाण्डेंट मुकेश कुमार गुर्जर,विशिष्ट अतिथि प्रांतीय पूर्व छात्र प्रमुख डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी एवं विभाग संचालक सौम्य अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्षा डॉ कौशल्या गुप्ता, प्रबंधक डॉ सतीश सिंह एवं समाज सेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती की चित्र पर पुष्पार्चन से किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व के बारे में बताया और कहा कि "उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए "।


वर्तमान दौर में स्वामी जी की नीतियों का पालन व अनुसरण करना चाहिए

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश कुमार गुर्जर ने कहा हमें वर्तमान दौर में स्वामी जी की नीतियों का पालन व अनुसरण करना चाहिए। इसी क्रम में विद्यालय के संरक्षक इंदुभूषण जायसवाल,प्रांतीय पूर्व छात्र प्रमुख डा दिव्य दर्शन तिवारी कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंध समिति की अध्यक्षा डॉ कौशल्या गुप्ता ने भी स्वामी जी से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को सभा में बताई और उनके प्रेरणादाई प्रसंग को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।


वहीं पूर्व छात्र परिषद उपाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी एवं गोविंद नारायण त्रिपाठी ने भी स्वामी जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला ।इससे पूर्व विद्यालय के पूर्व छात्रो द्वारा मेहंदी, रंगोली, गीत, भाषण व कला प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ,जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों निर्णायको द्वारा प्रतिभागी छात्रों का मूल्यांकन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में मानसी चौहान ने प्रथम, इच्छा श्रीवास्तव ने द्वितीय, रागिनी सैनी ने तृतीय स्थान हासिल किया इसी प्रकार गीत प्रतियोगिता में संदेश श्रीवास्तव प्रथम, अमन मिश्रा द्वितीय, यशी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया रंगोली प्रतियोगिता में संजना ने प्रथम, आरूषी श्रीवास्तव द्वितीय व चाहत ने तृतीय स्थान हासिल किया।


प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया

वही भाषण प्रतियोगिता में पूर्व छात्र गोविंद नारायण त्रिपाठी ने प्रथम, हर्षिता श्रीवास्तव ने द्वितीय और दिव्यांशी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कला प्रतियोगिता में मुस्कान दुबे आकाश शर्मा और प्राजंलि मिश्रा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व दीवाल घड़ी देकर पुरस्कृत भी किया गया। वही स्वावलंबी पूर्व छात्रों को भी अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


अंत में प्रबंधक डॉ सतीश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को हम सभी युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं हम सभी को स्वामी जी के विभिन्न प्रेरणादायक प्रसंगो को अपने जीवन में लाने की जरूरत है । प्रांतीय पूर्व छात्र प्रमुख डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पूर्व छात्रा दिव्यांशी गुप्ता ने की। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्यगण ,कर्मचारी गण सहित कई पूर्व छात्र अभिभावक गण मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story