×

Bahraich News: घर में लगी आग दो मोटरसाइकिलों समेत अन्य तमाम सामान जलकर हुआ राख

Bahraich News: थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला तमोली टोला के एक घर में आग लग गई जिसके चलते घर में रखा तमाम सामान जलकर राख हो गया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 5 Jan 2025 1:51 PM IST
Bahraich News ( Pic- Newstrack)
X

Bahraich News ( Pic- Newstrack)

Bahraich News: जनपद बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला तमोली टोला के एक घर में आग लग गई जिसके चलते घर में रखा तमाम सामान जलकर राख हो गया। घर के बरामदे में खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी इसी आग में जलकर स्वाहा हो गई आग ने जब सब कुछ जला दिया तो उसके बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई जानकारी के बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और तब जाकर कहीं आग बुझ पाई। लेकिन तब तक दो मोटरसाइकिलों समेत गृहस्थी का अन्य सामान जल कर राख हो चुका था।

बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र के नगर पंचायत जरवल के मोहल्ला तमोली टोला में बीती रात अज्ञात कारणों से रात 2:00 बजे आग लग गई। यह मकान हरिराम उर्फ नकोड़े का है जो पूरी तरह से फूंस का बना हुआ था। जिसमें आग लगने से झोपड़ी में रखा हुआ सारा सामान जिसमें खेती से संबंधित तमाम तरीके का सामान व दवाई थी। इस झोपड़ी में दो मोटरसाइकिलें भी खड़ी थी जो जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गई है।

आग रात 2:00 बजे लगने के कारण ग्रामीणों को देर से पता चला और जब तक वह पहुंच पाते तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया और तब जाकर कहीं आग बुझ पाई। मकान मालिक हरिराम निषाद ने बताया है की आग में उसका लगभग 3 लाख का नुकसान हो गया है।ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व टीम अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन करने गांव पहुंची है अधिकारी द्वारा अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। छानबीन और जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर सहायता होगी प्रदान की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story