×

Bahraich News: पत्नी के घर न आने से हुए आहत पति ने उठाया आत्मघाती कदम, खुद को लगाई आग

Bahraich News: सारी बातों से परेशान होकर युवक ने स्वयं के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर अपने आप को आग के हवाले करके आत्मदाह करने का प्रयास किया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 22 Jan 2025 12:20 PM IST
Bahraich News: पत्नी के घर न आने से हुए आहत पति ने उठाया आत्मघाती कदम, खुद को लगाई आग
X

पत्नी के घर न आने से हुए आहत पति ने उठाया आत्मघाती कदम   (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद के शहरी क्षेत्र के नगर कोतवाली क्षेत्र के नजीरपुरा के रहने वाले एक युवक ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। मामला यह था कि उसकी पत्नी कई दिनों से अपने मायके गई हुई थी और युवक के बार-बार बुलाने के बाद भी वापस नहीं आ रही थी। जिससे आहत होकर युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। परिजनों द्वारा बुरी तरह झुलसे युवक को बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया गया।

बहराइच शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के नाजिरपुरा निवासी साने हैदर ने अपनी पत्नी से नाराज होकर खुद को आग के हवाले कर दिया। गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। दरअसल साने हैदर का ससुराल गोंडा जिले में है। कुछ दिनों पहले उनकी बीवी उनसे बहस करके अपने मायके गोंडा चली गई थी तब से बार-बार बुलाने पर भी पीड़ित युवक की पत्नी घर वापस नहीं आ रही है। युवक इस बीच कई बार अपने ससुराल गोंडा जा चुका है, लेकिन वहां पर उससे बच्चों के खर्चे के लिए पैसे के रूप में धन की उगाही कर ली जाती है और जब वह अपनी पत्नी को वापस आने के लिए बोलता है तो उसकी पत्नी वापस न आने की बजाय उससे लड़ाई झगड़ा करने लगती है। पीड़ित युवक ने कई अधिकारियों को इसके बारे में प्रार्थना पत्र भी दिया है लेकिन उसकी सुनवाई किसी भी जिम्मेदार ने अभी तक नहीं की है। इन सारी बातों से परेशान होकर युवक ने स्वयं के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर अपने आप को आग के हवाले करके आत्मदाह करने का प्रयास किया। परिजनों के मौके पर पहुंच जाने पर किसी तरह आग को बुझाया गया और घायल साने हैदर को बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।

बूढ़े मां-बाप की करता है अकेले देख भाल

साने हैदर ने बताया कि आखिर कब तक अपने बूढ़े मां-बाप को अपने हाथों से खाना बनाकर खिला पाएगा। उसे बाहर नौकरी भी करनी पड़ती है और मां-बाप का भी ख्याल रखना पड़ता है। बच्चे भी घर पर नहीं है। इन सारी बातों से तंग आकर उसने खुद को आज के हवाले करने का फैसला लिया था।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story