×

Bahraich News : फिर गरजा नगर पालिका का बुलडोजर, गिराया गया अवैध निर्माण

Bahraich News : अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर पालिका परिषद की ईओ प्रमिता सिंह और यातायात निरीक्षक बीके मिश्रा द्वारा संचालित किया गया। जिसमें लगभग 200 दुकानों के आगे का हिस्सा जो कि अवैध तरीके से बनाया गया था बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया गया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 13 Jan 2025 5:29 PM IST
Bahraich News
X

MahaKumbh 2025 Illegal construction demolished by municipality In Bahraich (Photo: Social Media)

 

Bahraich News: बहराइच जिले में महाकुंभ की यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, हटवाया जा रहा है। जिससे महाकुंभ की यात्रा में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो पाए। इसी क्रम में बहराइच शहर के छावनी बाजार से लेकर झींगा घाट बस स्टैंड तक आज अतिक्रमण अतिक्रमण हटवाया गया।

अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर पालिका परिषद की ईओ प्रमिता सिंह और यातायात निरीक्षक बीके मिश्रा द्वारा संचालित किया गया। जिसमें लगभग 200 दुकानों के आगे का हिस्सा जो कि अवैध तरीके से बनाया गया था बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया गया। आपको बता दें कि पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत यातायात निरीक्षक और नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिन लोगों की दुकानों के आगे गलत तरीके से निर्माण कर रखा गया है उनके निर्माण को गिराया जा रहा है। साथ ही सड़क के किनारे पटरियों पर रखे गए अनावश्यक सामान को हटाने के लिए चेतावनी दी जा रही है जिन लोगों ने चेतावनी का पालन नहीं किया है उनकी दुकान के आगे से समान उठाया जा रहा है।

आज बहराइच शहर में छावनी बाजार से लेकर झींगा घाट तक नगर पालिका परिषद और यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमा हटाने का अभियान चलाया गया जिन लोगों ने अपने दुकान के आगे अवैध निर्माण कर रखा था ऐसी लगभग 200 दुकानों के आगे से अवैध निर्माण को बुलडोजर द्वारा ढहा दिया गया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story