×

Bahraich News: स्वतन्त्रता दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम, क्रासकंट्री दौड़ व एनसीसी कैडेट्स की प्रभात फेरी से होगा आगाज़

Bahraich News: बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शासनादेश के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 Aug 2024 5:15 PM IST
Will be on 78th Independence Day The event will begin with various programs, cross-country race and Prabhat Pheri of NCC cadets
X

78वें स्वतन्त्रता दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम, क्रासकंट्री दौड़ व एनसीसी कैडेट्स की प्रभात फेरी से होगा आगाज़: Photo- Newstrack

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में स्वतंत्रता दिवस मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज के सम्बंध में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शासनादेश के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/ विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय पर सुबह: 08:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को कार्यक्रमों का शुभारम्भ

उन्होंने कहा कि समस्त सरकारी कार्यालयों/भवनों/संस्थानों/अर्द्धसरकारी संस्थाओं एवं तहसील/विकास खण्ड परिसर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तम्भों को 14 अगस्त की रात्रि को प्रकाशमान किया जाय। ध्वज एक निर्धारित मानक के अनुसार फहराया जाय।

इस दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का गायन भी कराया जाय। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को कार्यक्रमों का शुभारम्भ प्रातः 06:00 बजे क्रांस कन्ट्री दौड़ तथा 06: 30 बजे इण्टरमीडियट में अध्ययनरत एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रातः 08: 00 बजे समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों तथा शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाय तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाय। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर वीरों का वन्दन करने के भाव के साथ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, सशस्त्र सेना, अर्द्ध सैनिक बल, सशस्त्र पुलिस बल के पुरस्कृत वीरों व शहीदों के आश्रितों व पूर्व सैनिकों को जिला, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर सम्मानित किया जायेगा। पूर्वान्ह 09: 00 बजे सेनानी भवन परिसर में स्थापित त्रिमूर्तियों तथा शहीद पार्क/डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में स्थापित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुलिस बैण्ड द्वारा देश भक्ति गीतों का गायन होगा।

रक्तदान कार्यक्रम

पूर्वान्ह 11: 00 बजे महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय स्थित रक्त बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम हेतु पंजीकरण, जन-जागरण एवं रक्तदान तथा मरीजों को फल वितरण जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान हेतु पंजीकरण तथा मरीज़ों को फल का वितरण किया जायेगा। इसी समय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम कक्ष में विचार गोष्ठी व कृषि विज्ञान सभागार में किसान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा तथा सॉय 05: 00 बजे नगर पालिका हॉल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

गांवों के पंचायत भवनों पर ध्वाजारोहण कार्यक्रम

डीएम ने समस्त एसडीएम/तहसीलदारों तथा बीडीओ को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए इसी प्रकार के आयोजन तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर भी किये जाए तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाय। बीडीओ को निर्देश दिये गये कि सभी ग्राम प्रधानों को पंचायत भवनों पर ध्वाजारोहण तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में अपने स्तर से निर्देशित कर दें। डीएम ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों में विशेष साफ-सफाई, भवनों की लाईटिंग तथा अधिकाधिक पौधरोपण करने के साथ-साथ ध्वजारोहण के समय झण्डा संहिता का पालन करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी रूपेन्द्र गौड़, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story